Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे हजारों लोग

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे हजारों लोग

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट एगेन थीम पर आधारित शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए कई भारतीयों-अमेरिकियों समेत हजारों लोग यहां पहुंच रहे हैं। ट्रंप 20 जनवरी

India TV News Desk
Published on: January 18, 2017 12:59 IST
thousand of people will attend trump oath taking ceremony- India TV Hindi
thousand of people will attend trump oath taking ceremony

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट एगेन थीम पर आधारित शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए कई भारतीयों-अमेरिकियों समेत हजारों लोग यहां पहुंच रहे हैं। ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। वह शपथ ग्रहण समारोह में दो बाइबिल का इस्तेमाल करेंगे जिसमें से एक बाइबिल वही है जो पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने शपथ लेते हुये इस्तेमाल की थी जबकि दूसरी बाइबिल ट्रंप के बचपन के समय की है। यह बाइबिल 12 जून 1955 को उनकी मां ने उन्हें भेंट की थी।

कल से शुरू होने वाले ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की थीम मेक अमेरिका ग्रेट एगेन पर आधारित है। इस थीम ने चुनाव प्रचार के दौरान न केवल अमेरिकी मतदाताओं को प्रभावित किया बल्कि ट्रंप को जीत भी दिलायी। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कल तैयारियों का जायजा लिया था। व्हाइट हाउस के अगले प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कल संवाददाताओं से कहा था, हम उनके लिए अविश्वसनीय जोरदार समर्थन देखने जा रहे हैं। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति लोगों के समर्थन और इस ऐतिहासिक समारोह में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने से बहुत खुश हैं।

वाशिंगटन डीसी में ट्रंप के समर्थकों ने पहले ही कार्यक्रम आयोजित करने शुरू कर दिये हैं जबकि आधिकारिक कार्यक्रम कल से शुरू होंगे। ट्रंप और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति माइक पेंस आर्लिंगटन नेशनल सेमेटरी में पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरआत करेंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement