Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. इस सप्ताह ट्रंप कर सकते हैं अपने मंत्रिमंडल की घोषणा

इस सप्ताह ट्रंप कर सकते हैं अपने मंत्रिमंडल की घोषणा

वाशिंगटन: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने मंत्रिमंडल को आकार देने के अंतिम चरण में हैं और इस संबंध में इस हफ्ते किसी भी समय घोषणा की जा सकती है। इस बारे में आज

India TV News Desk
Published : November 15, 2016 12:40 IST
this week trump will be announce their Cabinet- India TV Hindi
this week trump will be announce their Cabinet

वाशिंगटन: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने मंत्रिमंडल को आकार देने के अंतिम चरण में हैं और इस संबंध में इस हफ्ते किसी भी समय घोषणा की जा सकती है। इस बारे में आज उनके सहयोगियों ने संकेत दिया। उप राष्ट्रपति माइक पेंस आज ट्रंप के साथ बैठक करने न्यूयॉर्क पहुंच रहे हैं। पेंस राष्ट्रपति की सत्ता हस्तांतरण टीम के प्रमुख भी हैं।

सत्ता हस्तांतरण टीम के संचार सलाहकार जैसन मिलर ने कहा, वे कई नामों की समीक्षा करेंगे। मिलर ने कहा, यदि नामों पर चर्चा करने के लिए निर्वाचित उप राष्ट्रपति निर्वाचित राष्ट्रपति से मिल रहे हैं तो मैं कहूंगा कि यह स्पष्ट तौर पर गंभीर चर्चा होगी। इस बीच, अमेरिकी मीडिया में ट्रंप के संभावित मंत्रिमंडल सहकर्मियों के नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रूडी गिउलियानी और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत रह चुके जॉन बोल्टन विदेश मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं। अन्य संभावित मंत्रियों में सीनेटर जेफ सेशंस, सीनेटर बॉब क्रोकर और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के पूर्व अध्यक्ष न्यूट गिंगरिच के नामों की भी चर्चा है। मिलर ने कहा कि अभी किसी नाम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement