Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'यह चुनाव एक मजबूत नेतृत्व और बेलगाम व्यक्ति के बीच का मुकाबला'

'यह चुनाव एक मजबूत नेतृत्व और बेलगाम व्यक्ति के बीच का मुकाबला'

वाशिंगटन: राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने इस चुनाव को एक मजबूत नेतृत्व और बेलगाम व्यक्ति के बीच का मुकाबला बताते हुए कहा है कि इस चुनाव में अमेरिका का भविष्य दांव पर

India TV News Desk
Published : November 08, 2016 12:19 IST
this election is between strong leadership and unbridled...- India TV Hindi
this election is between strong leadership and unbridled individual

वाशिंगटन: राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने इस चुनाव को एक मजबूत नेतृत्व और बेलगाम व्यक्ति के बीच का मुकाबला बताते हुए कहा है कि इस चुनाव में अमेरिका का भविष्य दांव पर है और डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन सबकुछ दांव पर लगा सकता है। कल मिशिगन में आयोजित चुनावी रैली में हिलेरी ने कहा, इस चुनाव में पसंद स्पष्ट नहीं हो सकती। यह चुनाव मूलत: हमारे देश में विभाजन और एकजुटता के बीच है। यह एक मजबूत नेतृत्व और एक ऐसे बेलगाम व्यक्ति के बीच है, जो सबकुछ खतरे में डाल सकता है।

हिलेरी ने कहा, यह चुनाव हर किसी के लिए काम करने वाली अर्थव्यवस्था और सिर्फ शीर्ष पर मौजूद लोगों को लाभ पहुंचाने वाली अर्थव्यवस्था के बीच है। मैं चाहता हूं कि आपमें से प्रत्येक व्यक्ति इन सभी मुद्दों के बारे में सोचे, जिनकी आपको चिंता है।

उन्होंने कहा, मेरा नाम और मेरे विरोधियों का नाम बैलट पर होगा। ऐसे में वे मुद्दे, वे मूल्य भी बैलट पर होंगे। इस चुनाव को बेहद अहम बताते हुए हिलेरी ने कहा कि वह राष्ट्रपति पद को मिली सभी शक्तियों के इस्तेमाल में अत्यधिक सावधानी और जिम्मेदारी का परिचय देंगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement