Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. सिंगापुर शिखर वार्ता से लौटे ट्रंप, लोगों से कहा- ''उत्तर कोरिया से अब कोई खतरा नहीं''

सिंगापुर शिखर वार्ता से लौटे ट्रंप, लोगों से कहा- ''उत्तर कोरिया से अब कोई खतरा नहीं''

बीते मंगलवार को हुई अमेरिका और उत्तर कोरिया की ऐतिहासिक शिखर वार्ता के बात डोनाल्ड ट्रंप वापिस अमेरिका लौट गए है। अमेरिका लौटने के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि...

Edited by: India TV News Desk
Updated on: June 13, 2018 17:15 IST
donald trump- India TV Hindi
donald trump

वाशिंगटन: बीते मंगलवार को हुई अमेरिका और उत्तर कोरिया की ऐतिहासिक शिखर वार्ता के बात डोनाल्ड ट्रंप वापिस अमेरिका लौट गए है। अमेरिका लौटने के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ''जस्ट लैंडिड इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि, यह काफी लंबी यात्रा थी, लेकिन अब  अब सब लोग ज्यादा सुरक्षित महसूस कर सकते हैं। अब उत्तर कोरिया से किसी भी प्रकार के परमाणु  हमले का कोई खतरा नहीं है। किम जोंग उन के साथ मुलाकात काफी रोचक और काफी सकारात्मक थी। उत्तर कोरिया के पास भविष्य के लिए बड़ी क्षमता है।'' डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि ''मेरे ऑफिस में आने से पहले हर कोई सोचता था कि हम उत्तर कोरिया से युद्ध लडेंगे। राष्ट्रपति ओबामा ने एक बार कहा था कि उत्तर कोरिया हमारा सबसे बड़ा और सबसे खतरनाक दुश्मन है। लेकिन अब नहीं... आराम से सोइए... शुभ रात्रि...'' (पाक सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एक कमांडो होकर मुशर्रफ अपने वतन लौटने से कैसे डर सकता है )

गौरतलब है कि बीते मंगलवार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की सिंगापुर के कैपेला होटल में एतिहासिक शिखर वार्ता हुई थी। वार्ता के दौरान दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाया। ट्रंप और किम ने कई प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए. इसके साथ ही किम ने परमाणु हथियारों का प्रयोग ना करने का वादा किया। इसके बदले में अमेरिका ने किम से प्योंगयांग में अमेरिका द्वारा सुरक्षा देने की बात कही। वार्ता समाप्त होने के बाद दोनों ही नेताओं ने साथ में लंच किया। लंच में दक्षिण-एशियाई व्यंजन परोसे गए थे।

किम के साथ बैठक के बाद ट्रंप काफी उत्साहित नजर आए। ट्रंप ने किम के साथ हुई बैठक के बाद इसे ‘‘वाकई बहुत शानदार ’’ बताया और कहा कि ‘‘ बेहद सकारात्मक ’’ वार्ता के बाद वे एक अनिर्दिष्ट दस्तावेज पर ‘‘ हस्ताक्षर ’’ करने के लिए सहमत हुए। ट्रंप ने लंच के बाद कहा , ‘‘ काफी प्रगति हुई। वास्तव में बेहद सकारात्मक। मुझे लगता है कि किसी की भी उम्मीदों से बेहतर , बहुत अच्छी। ’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement