Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. व्हाइट हाउस ने कहा, हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में भारत ‘‘बड़ी भूमिका’’ निभाता है

व्हाइट हाउस ने कहा, हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में भारत ‘‘बड़ी भूमिका’’ निभाता है

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली एशिया यात्रा से पहले, व्हाइट हाउस ने आज कहा कि हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में भारत ‘‘बड़ी भूमिका’’ निभाता है।

Edited by: India TV News Desk
Published : November 01, 2017 11:51 IST
 The White House said India plays a big role in the...
The White House said India plays a big role in the Indian-Pacific region

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली एशिया यात्रा से पहले, व्हाइट हाउस ने आज कहा कि हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में भारत ‘‘बड़ी भूमिका’’ निभाता है। ट्रंप इसी सप्ताह जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम और फिलीपीन की 12 दिवसीय यात्रा पर रवाना होने वाले हैं। इस यात्रा के दौरान वह भारत नहीं जाएंगे। संवाददाता सम्मेलन के दौरान हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में भारत की भूमिका के संबंध में सवाल करने पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, ‘‘बिलकुल, वह बड़ी भूमिका निभाता है।’’ उनसे पूछा गया था, ‘‘क्या यह प्रशासन अपनी रणनीति के तहत हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में भारत की भूमिका को महत्वपूर्ण मानता है?’’ (द. कोरिया का बड़ा ऐलान, उ. कोरिया की धमकी के बावजूद परमाणु हथियार विकसित नहीं करेगा)

विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं आपको बता सकती हूं कि भारत के साथ हमारा संबंध बहुत करीबी है और हमारे बहुत सारे साझा हित हैं, इनमें हम दोनों लोकतांत्रिक हैं, हम दोनों ही बड़े देश हैं। वह बहुत बड़ा देश है।’’ विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन द्वारा पिछले महीने भारत नीति पर दिए गए लंबे भाषण का हवाला देते हुए नोर्ट ने कहा, ‘‘भारत बहुत कुछ दे सकता है, ना सिर्फ उस क्षेत्र को बल्कि पूरी दुनिया को। इसके अलावा, उसके साथ बेहतर व्यापार और सहयोग के जरिए अमेरिकी नौकरियों का भी सृजन होगा।’’

नोर्ट से यह पूछने पर कि यदि भारत इतना ही महत्वपूर्ण है तो ट्रंप वहां क्यों नहीं जा रहे हैं? उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि वह राष्ट्रपति के लिए कुछ दूसरी तरह की यात्रा होगी, मुझे लगता है कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम बहुत व्यस्त है, लेकिन इस संबंध में मैं व्हाइट हाउस की ओर से कुछ नहीं कहना चाहती।’’ उनसे पूछा गया कि क्या टिलरसन की भारत नीति चीन पर अंकुश लगाने की नीति है। इस पर विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि शीर्ष अमेरिकी राजनयिक यह बात चीन को ‘‘निजी तौर पर ’’ पहले कह चुके हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement