Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को भड़काउ बताया

अमेरिका ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को भड़काउ बताया

वाशिंगटन: अमेरिका ने उत्तर कोरिया द्वारा पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपित किए जाने की कड़ी निंदा की है और इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करने वाला भड़काउ कदम बताया है। पेंटागन

India TV News Desk
Published : August 24, 2016 12:49 IST
north korea- India TV Hindi
north korea

वाशिंगटन: अमेरिका ने उत्तर कोरिया द्वारा पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपित किए जाने की कड़ी निंदा की है और इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करने वाला भड़काउ कदम बताया है। पेंटागन के प्रवक्ता गैरी रोस ने कहा, हम उत्तर कोरिया के इस परीक्षण और हाल ही में किए गए अन्य मिसाइल परीक्षणों की निंदा करते हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण प्रतिबंधित है जिसका ये परीक्षण उल्लंघन करते हैं।

सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करने वाले मिसाइल परीक्षण की कड़ी निंदा करते हुए पेंटागन ने इसे भड़काउ कृत्य बताया है। रोस ने कहा, इस उकसावे से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का वह संकल्प ही प्रबल होता है, जो उसने उत्तर कोरिया की प्रतिबंधित गतिविधियों से निपटने के लिए लिया है। इसमें सुरक्षा परिषद के मौजूदा प्रतिबंधों को लागू करने का संकल्प भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका इन कृत्यों के लिए उत्तर कोरिया को जिम्मेदार ठहराने के लिए यह मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाना चाहता है। उन्होंने कहा, इन खतरों के बीच दक्षिण कोरिया और जापान समेत हमारे सहयोगियों की रक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ है। हम किसी भी हमले या उकसावे से अपनी और अपने सहयोगियों की रक्षा के लिए तैयार हैं। रोस ने कहा हम उत्तर कोरिया से अपील करते हैं कि वह ऐसे कृत्यों से बाज आए, जो क्षेत्र में तनाव बढ़ा सकते हैं। इसके बजाय वह अपनी प्रतिबद्धताएं और अंतरराष्ट्रीय कर्तव्यों को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement