Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. उत्तर कोरिया का मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम का खतरा और गंभीर होता जा रहा है

उत्तर कोरिया का मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम का खतरा और गंभीर होता जा रहा है

किम जोंग उन के शासन के खिलाफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कड़े रुख की प्रशंसा करते हुए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने कहा है कि उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु कार्यक्रम से पैदा हो रहा खतरा नए चरण में प्रवेश कर रहा है।

India TV News Desk
Published : May 17, 2017 14:08 IST
The threat of North Korea missile and nuclear program is...
The threat of North Korea missile and nuclear program is becoming more serious

वाशिंगटन: किम जोंग उन के शासन के खिलाफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कड़े रुख की प्रशंसा करते हुए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने कहा है कि उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु कार्यक्रम से पैदा हो रहा खतरा नए चरण में प्रवेश कर रहा है। अबे के अनुसार, कुछ वर्षों से, ओबामा प्रशासन के समय से अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दबाव बढ़ाया है लेकिन उत्तर कोरिया ने परमाणु विकास की अपनी महत्वाकांक्षा कभी नहीं छोड़ी। (बेटी ने अपना दूध पिलाकर बचाई पिता की जिंदगी, जानिए पूरा मामला)

अबे ने सीएनबीसी को एक साक्षात्कार में कहा, किम जोंग उन के शासन में, केवल पिछले एक साल से उन्होंने 20 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपित की हैं जो किम जोंग इल के शासन के दौरान प्रक्षेपित की गई बैलिस्टिक मिसाइल की कुल संख्या से भी अधिक है। उन्होंने कहा, यह वास्तव में बहुत स्पष्ट है कि उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु कार्यक्रम से पैदा होने वाला खतरा अब एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। ऐसा मेरा मानना है।  

अबे ने कहा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सभी विकल्पों पर चर्चा हो रही है। वह अपने शब्दों एवं कार्यों से इस रख को दर्शा रहे हैं। हम इसका बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, हम इसका बहुत सम्मान करते हैं। अत: हमें अमेरिका के साथ निकट सहयोग जारी रखना होगा। इस संबंध में रूस के साथ साथ चीन भी बहुत अहम हैं। हम प्रयास करना चाहते हैं ताकि हम किम जोंग उन शासन की नीति में पूर्ण बदलाव ला सकें। अबे ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी उत्तर कोरिया से इस परमाणु विकास कार्यक्रम छोड़ने की अपील कर रहे हैं। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाया है। उन्होंने कहा, हम इस हालात में सुधार के लिए कूटनीतिक एवं शांतिपूर्ण तरीके अपनाने की कोशिश करेंगे। मेरा मानना है कि इस मामले में अमेरिका और जापान से समान विचार हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement