पुरातत्व विभाग के एडगर ब्राचमोंटे का कहना है कि हमने 1200 साल पहले बने एक मंदिर को खोजा। खोज के दौरान हमें पता चला कि मंदिर के पूजारी भगवान के लिए महिलाओं की बलि चढ़ा देते थे। ऐसा निजी समारोह के लिए इस्तेमाल किया जाता था। मंदिर का एक प्लेटफोर्म है और उसके बीच का हिस्सा मिट्टी से ढ़का हुआ है जहां पर वह भारी मात्रा में मंदिर में आने वाले चढ़ावे को रखते थे हमें 6 महिलाओं का शव अलग-अलग जगहों से मिला। इस मंदिर की खोज होका सांता रोजा ने की थी।
ब्राचमोंटे ने कहा कि हमें एक 24 साल की महिला का शव मिला जिसे अजीब तरह से बैठाया गया था। जिसे रैंप के बीचोबीच बैठाया गया था। वारी सभ्यता सातवीं से दसवीं सदी के बीच फली-फूली और जिस दौरान इसने आज के समूचे पेरू को जीता लेकिन इसके बाद इसका रहस्यमयी और नाटकीय पतन हो गया। वारी सभ्यता की राजधानी एंडीज़ पर्वत में आज के अयाकुचो के नज़दीक थी।