Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका ने बगदादी पर इनामी राशि दोगुने से भी ज्यादा बढ़ाई

अमेरिका ने बगदादी पर इनामी राशि दोगुने से भी ज्यादा बढ़ाई

अमेरिका ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी की गिरफ्तारी हेतु अहम सुराग देने वाले के लिए इनाम राशि दोगुनी से अधिक बढ़ाकर 2.5 करोड़ डॉलर कर दी है।

Bhasha
Published : December 18, 2016 17:30 IST
Baghdadi | AP Photo- India TV Hindi
Baghdadi | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिका ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी की गिरफ्तारी हेतु अहम सुराग देने वाले के लिए इनाम राशि दोगुनी से अधिक बढ़ाकर 2.5 करोड़ डॉलर कर दी है। अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान जारी कर इस्लामिक स्टेट इन इराक ऐंड सीरिया (आईएसआईएस) के इस स्वयंभू खलीफा के लिए इनाम 2.5 करोड़ डॉलर करने की घोषणा की।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इतना ही इनाम साल 2011 में ओसामा-बिन-लादेन के लिए घोषित किया गया था लेकिन उसी साल मई में अमेरिकी नौसेना के सील कमांडो के दल के हाथों पाकिस्तान में इस अलकायदा नेता के मारे जाने के बाद यह इनाम किसी को नहीं मिल पाया था। विदेश विभाग ने अपने बयान में कहा, ‘होमलैंड और अमेरिकी जनता की रक्षा करना हमारी शीर्ष आतंकवाद निरोधक प्राथमिकता है, चूंकि अब हमने ISIL (ISIS का दूसरा नाम) के खिलाफ अपना प्रयास तेज कर दिया है, ऐसे में हम उसके नेतृत्व के बारे में सूचना हासिल करने एवं उसे न्याय के कठघरे में खड़ा करने के लिए अपने पास उपलब्ध साधन बढ़ा रहे हैं।’

विभाग के इंसाफ इनाम कार्यक्रम ने अपनी वेबसाइट पर कहा है, ‘अल-बगदादी से जो खतरा है, उसके चलते विदेश विभाग ने 2011 में उसके ठिकाने, गिरफ्तारी एवं अभियोजन के संबंध में सूचना देने के लिए जो 1 करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया गया था, उसकी राशि काफी बढा दी गई है।’ वेबसाइट पर कहा गया है कि बगदादी के नेतृत्व में ISIL पश्चिम एशिया में हजारों नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार है, उन लोगों में जापान, ब्रिटेन और अमेरिका के कई नागरिक बंधकों की नृशंस हत्या भी शामिल है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement