Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की सम्पादक बेरी वीज़ ने दिया इस्तीफा, उत्पीड़न का लगाया आरोप

‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की सम्पादक बेरी वीज़ ने दिया इस्तीफा, उत्पीड़न का लगाया आरोप

‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की विचार सम्पादक बेरी वीज़ ने सार्वजनिक तौर पर इस्तीफा देते हुए उत्पीड़न और उनसे असहमत लोगों द्वारा प्रतिकूल माहौल बनाने का आरोप लगाया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 15, 2020 13:59 IST
nyt editor berry weiss resigns - India TV Hindi
Image Source : FILE nyt editor berry weiss resigns 

न्यूयॉर्क। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की विचार सम्पादक बेरी वीज़ ने सार्वजनिक तौर पर इस्तीफा देते हुए उत्पीड़न और उनसे असहमत लोगों द्वारा प्रतिकूल माहौल बनाने का आरोप लगाया। प्रमुख पत्रकार एंड्रियू सुलिवन ने भी सामाजिक एवं नस्ली मामलों के बढ़ने पर चिंता जाहिर करते हुए ‘न्यूयॉर्क मैगजीन’ से इस्तीफा दे दिया था। सुलिवन एक रूढ़िवादी स्तंभकार हैं और वीज़ को कुछ लोगों द्वारा रूढ़िवादी माना जाता है, हालांकि वह खुद को मध्यमार्गी बताती हैं। 

वीज़ ने कहा, ‘‘ बौद्धिक जिज्ञासा ‘द टाइम्स’ में अब एक बोझ बन गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उल्टे, प्रेस में एक नयी आम सहमति बनी, शायद विशेषकर इस सामाचार पत्र में बनी कि सत्य अब सामूहिक खोज की प्रक्रिया नहीं, बल्कि चंद एक प्रबुद्धजन को पहले से मालूम रूढ़िवादिता है जिनका काम हर किसी को सूचित करना है।’’ उन्होंने कहा कि उनके सहकर्मियों ने उन्हें सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया गया, और उन सहकर्मियों को इसका कोई डर नहीं था कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हो सकती है। 

टाइम्स की ओर से उत्पीड़न के आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की गई। प्रवक्ता एलीन मर्फी ने कहा, ‘‘ हम सहकर्मियों के बीच ईमानदार, खोज और सहानुभूतिपूर्ण संवाद के वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां सभी के लिए आपसी सम्मान आवश्यक हैं।’’ 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement