Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ओबामाकेयर को निरस्त करने के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा से विधेयक पारित

ओबामाकेयर को निरस्त करने के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा से विधेयक पारित

अमेरिकी कांग्रेस के प्रथम व निम्न सदन प्रतिनिध सभा ने अफोर्डेबल केयर एक्ट या ओबामाकेयर को निरस्त करने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए गुरुवार को अमेरिकन हेल्थ केयर एक्ट के नए संस्करण को पारित कर दिया।

IANS
Published : May 05, 2017 11:46 IST
Obamacare- India TV Hindi
Obamacare

वाशिंगटन: अमेरिकी कांग्रेस के प्रथम व निम्न सदन प्रतिनिध सभा ने अफोर्डेबल केयर एक्ट या ओबामाकेयर को निरस्त करने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए गुरुवार को अमेरिकन हेल्थ केयर एक्ट के नए संस्करण को पारित कर दिया। रिपब्लिकन बहुल सदन में हालांकि इस विधेयक को पारित किए जाने का मुकाबला कांटे का रहा। विधेयक के पक्ष में 217 और विपक्ष में 213 वोट पड़े।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रतिनिधि सभा में बहुमत के नेता केविन मेक्कार्थी ने मतदान से पहले कहा, "हम ओबामाकेयर के अपने आप समाप्त हो जाने तक इंतजार नहीं कर सकते। हमें इसे बदलना होगा और आज हम वही करेंगे।"

इस विधेयक को अब अमेरिकी कांग्रेस के उच्च सदन सीनेट में पेश किया जाना है, जहां इसे बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विधेयक पर मतदान से कुछ देर पहले ट्वीट कर कहा, "यदि जीत होती है तो रिपब्लिकन मतदान के तुरंत बाद व्हाइट हाउस के खूबसूरत रोज गार्डन में एक बड़ा संवाददाता सम्मेलन करेंगे।"

इसे राष्ट्रपति ट्रंप के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जो व्हाइट हाउस में अपने शुरुआती 100 दिनों के दौरान कोई भी बड़ा विधेयक कांग्रेस से पारित कराने में नाकाम रहे। वह शुरुआत से ही ओबामाकेयर के खिलाफ रहे हैं और उन्होंने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान इसे प्रमुखता से उठाया था।

वहीं, सदन के रिपब्लिकन नेताओं ने भी इस विधेयक को पारित कराने के लिए अथक प्रयास किए और इसमें कई बदलाव किए। इससे पहले मार्च में विधेयक के पूर्ववर्ती संस्करण को मतदान से पहले आखिरी समय में वापस लेना पड़ा था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement