Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. मिलिए फ्रीडा से, मेक्सिको भूकंप में 52 लोगों की जान बचाकर बन गई है इंटरनेट सनसनी

मिलिए फ्रीडा से, मेक्सिको भूकंप में 52 लोगों की जान बचाकर बन गई है इंटरनेट सनसनी

19 सितंबर को मेक्सिको में आए भयंकर भूकंप की वजह से लगभग 250 लोगों की मौत हो गई थी। जिनकी तलाश अभी तक भी जारी है। 7.1 तीव्रता के इस भूकंप के कारण 2 करोड़ लोगों की आबादी वाला यह शहर थर्रा गया था।

Edited by: India TV News Desk
Updated : September 25, 2017 14:36 IST
the dog that saving people in earthquake hit Mexico
the dog that saving people in earthquake hit Mexico

19 सितंबर को मेक्सिको में आए भयंकर भूकंप की वजह से लगभग 250 लोगों की मौत हो गई थी। जिनकी तलाश अभी तक भी जारी है। 7.1 तीव्रता के इस भूकंप के कारण 2 करोड़ लोगों की आबादी वाला यह शहर थर्रा गया था। यह भूकंप 1985 के विनाशकारी भूकंप की 32वीं बरसी पर आया था। भूंकप की वजह से जहां एक ओर कई लोगों की जान गई वहीं कुछ लोगों की जान भी बचाई गई। (भयंकर भूकंप के बाद मेक्सिको में एक बार फिर खोले गए स्कूल)

भूकंप में लोगों की जान बचाने वाला कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक डॉगी थी। इस डॉगी का नाम फ्रीडा है। फ्रीडा 7 साल की एक गोल्डन लैब्राडोर है जोकि मेक्सिको की वायु सेना में नियुक्त है। फ्रीडा का काम प्रकृतिक आपदाओं के समय लोगों की जान बचाना है। मेक्सिको में आए भूकंप में फ्रीडा ने 52 लोगों का जान बचाई। मेक्सिको सिटी स्कूल में 15 कुत्तों की सर्च ऑपरेशन की टीम में फ्रीडा को कुछ समय पहले ही नियुक्त किया गया था।

इससे पहले फ्रिडा को भूकंप-प्रभावित राज्य ओएक्साका में तैनात किया गया था। 52 लोगों की जान बचाने के बाद फ्रीडा ने इंटरनेट पर सनसनी फैला दी है। पूरी दुनिया से लोग फ्रीडा का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। ट्विटर पर फ्रीडा के वीडियो और फोटो लोगों द्वारा देखे जा रहे हैं। एक आदमी ने हाल ही में फ्रीडा की शक्ल का टैटू तक बनवा लिया। कई लोगों ने फ्रीडा को अपने देश की करेंसी पर भी दिखाया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement