Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. मंगल ग्रह पर पहुंचा ओबामा का सिग्नेचर, नासा को कहा शुक्रिया

मंगल ग्रह पर पहुंचा ओबामा का सिग्नेचर, नासा को कहा शुक्रिया

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले हफ्ते अपना कार्यकाल खत्म कर रहे हैं, लेकिन उनका हस्ताक्षर मंगल ग्रह पर इस बात की गवाही देगा कि कभी वे अमेरिका का सर्वोच्च पद संभालते थे।

IANS
Published : January 14, 2017 20:18 IST
Obama's Signature on Mars- India TV Hindi
Obama's Signature on Mars

न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले हफ्ते अपना कार्यकाल खत्म कर रहे हैं, लेकिन उनका हस्ताक्षर मंगल ग्रह पर इस बात की गवाही देगा कि कभी वे अमेरिका का सर्वोच्च पद संभालते थे। ओबामा ने इस बारे में कहा, ‘यह दुनिया से बाहर की चीज है, धन्यवाद।’

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नासा के क्यूरियॉसिटी मार्स रोवर के ट्विटर हैंडल ने गुरुवार को एक तस्वीर साझा की, जिसमें एक प्लेट पर ओबामा, उपराष्ट्रपति जो बिडेन तथा अन्य अमेरिकी अधिकारियों के हस्ताक्षर दिख रहे हैं। मार्स क्यूरियॉसिटी ने इस तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘साइन्ड, सील्ड, डिलिवर्ड, मैं अमेरिकी राष्ट्रपति का हस्ताक्षर लेकर मंगल की सतह तक गया।’

यह तस्वीर 19 सितंबर 2012 को खिंची गई थी, यह मंगल ग्रह पर रोवर का 44वां दिन था। इस तस्वीर को मार्स हैंड लेंस इमेजर ने खींचा था। इस प्लेट को चार नटों के माध्यम से रोवर के डेक पर लगाया गया है। नासा ने बताया, ‘इसी तरह के हस्ताक्षरयुक्त पट्टिकाओं को नासा का स्पिरिट और ऑपर्च्युनिटी रोवर लेकर गया था, जो मंगल ग्रह पर 2004 की जनवरी में पहुंचा था।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement