Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. टेक्सास विधानपालिका ने लगाया पनाहगाह शहरों पर प्रतिबंध

टेक्सास विधानपालिका ने लगाया पनाहगाह शहरों पर प्रतिबंध

ऑस्टिन: टेक्सास विधानपालिका ने तथाकथित पनाहगाह शहरों पर एक प्रतिबंध लागू कर दिया है, जो पुलिस अधिकारियों को किसी व्यक्ति के आव्रजन संबंधी दर्जे से जुड़ी पूछताछ करने की अनुमति देता है...

India TV News Desk
Published : May 04, 2017 12:07 IST
texas legislative assembly ban on sheltered cities- India TV Hindi
texas legislative assembly ban on sheltered cities

ऑस्टिन: टेक्सास विधानपालिका ने तथाकथित पनाहगाह शहरों पर एक प्रतिबंध लागू कर दिया है, जो पुलिस अधिकारियों को किसी व्यक्ति के आव्रजन संबंधी दर्जे से जुड़ी पूछताछ करने की अनुमति देता है और पुलिस प्रमुखों एवं शेरिफ को संघीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम न करने की स्थिति में जेल की सजा की चेतावनी देता है। (वैज्ञानिक की चेतावनी, इंसान छोड़ दे धरती, नहीं तो जिंदा रहना मुश्किल)

रिपब्लिकन गवर्नर ग्रेग एबट ने विधेयक को कानून बनाने का संकल्प लिया है। यह जल्दी ही कानून का रूप ले सकता है। रिपब्लिकन पार्टी के नेतृत्व वाली सीनेट ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं की आपत्तियों के बावजूद कल विधेयक पारित कर दिया था। डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों के अनुसार यह विधेयक एक तरह से मुझे अपने कागज दिखाओ वाला विधेयक है। इसका इस्तेमाल लातिन लोगों के खिलाफ भेदभाव करने क लिए होगा।

पनाहगाह शहरों की कोई कानूनी परिभाषा तो नहीं है लेकिन रिपब्लिकन चाहते हैं कि स्थानीय पुलिस अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे आपराधिक संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई में संघीय आव्रजन एजेंटों की मदद करे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement