Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अहम ठिकानों पर आतंकी कर सकते हैं ड्रोन हमले: इंटरपोल

अहम ठिकानों पर आतंकी कर सकते हैं ड्रोन हमले: इंटरपोल

इंटरपोल ने चेतावनी दी है कि आतंकवादी महत्वपूर्ण अवसंरचनाओं पर ड्रोन से हमले कर सकते हैं।

IANS
Updated : February 14, 2017 21:11 IST
Drone Attack- India TV Hindi
Image Source : PTI Drone Attack

संयुक्त राष्ट्र: इंटरपोल ने चेतावनी दी है कि आतंकवादी महत्वपूर्ण अवसंरचनाओं पर ड्रोन से हमले कर सकते हैं। इंटरपोल के महासचिव जुरजेन स्टॉक ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा परिषद से कहा कि बुनियादी सुविधाओं के साइबर संपर्क से दुनिया और खतरनाक हो गई है और यह आतंकवादियों के निशाने पर आ गई है। 

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

पुल, विद्युत लाइनों, हवाईअड्डों तथा परमाणु विद्युत संयंत्रों जैसी महत्वपूर्ण अवसंरचनाओं को आतंकवाद के खतरे से बचाने को लेकर आयोजित एक विशेष सत्र में उन्होंने कहा, "जैसे-जैसे हमारी बुनियादी संरचनाएं विकसित हो रही हैं, उनके हथियार भी विकसित हो रहे हैं।"

स्टॉक ने कहा कि आतंकवादी महत्वपूर्ण सुविधाओं पर हमले के लिए विस्फोटकों से लदे ड्रोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, वे हैकिंग, बमों से भरे बख्तरबंद वाहनों तथा अचानक गोलीबारी का भी सहारा ले सकते हैं।

स्टॉक ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को महत्वपूर्ण मानकों तथा प्रक्रियाओं का निर्माण कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी देश अपनी सीमाओं की सुरक्षा कर सकते हैं और आतंकवादियों की आवाजाही रोक सकते हैं। 

सुरक्षा परिषद ने इससे पहले एक प्रस्ताव पारित करते हुए सभी देशों से उनके घरेलू कानूनों में आतंकवादी गतिविधियों को गंभीर अपराध की श्रेणी में रखने और ऐसा सुनिश्चित करने के लिए कहा। सत्र की अध्यक्षता करने वाले यूक्रेन के विदेश मंत्री पावलो क्लिमकिन ने कहा कि सभी देशों को अवसंरचनाओं पर आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए एक रणनीति बनानी चाहिए और दोषियों की पहचान कर ऐसा दोबारा होने से रोकना चाहिए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement