Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पाक में पनपने वाले आतंकवाद से पूरी दुनिया को खतरा: पेंटागन

पाक में पनपने वाले आतंकवाद से पूरी दुनिया को खतरा: पेंटागन

पेंटागन ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान के भीतर पनपने वाले आतंकवाद से खुद पाकिस्तानी लोगों के साथ-साथ पूरी दुनिया पर खतरा मंडरा रहा है।

Bhasha
Published : November 01, 2016 13:59 IST
Peter Cook | AP File Photo- India TV Hindi
Peter Cook | AP File Photo

वॉशिंगटन: पेंटागन ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान के भीतर पनपने वाले आतंकवाद से खुद पाकिस्तानी लोगों के साथ-साथ पूरी दुनिया पर खतरा मंडरा रहा है। पेंटागन ने माना कि इस समस्या से निपटने के लिए बहुत कुछ और किया जा सकता है। 

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कहा, ‘आतंकवाद-रोधी कदम पाकिस्तान के साथ हमारी बातचीत का एक बड़ा हिस्सा रहे हैं और ये पाकिस्तान के साथ हमारे प्रयासों का प्रमुख केंद्र बने रहेंगे। हमारा मानना है कि पाकिस्तान के अंदर से पनपने वाले आतंकवाद का खतरा पाकिस्तानी लोगों पर और पाकिस्तान के बाहर के लोगों पर मंडरा रहा है और हम इससे निपटने के लिए पाकिस्तान सरकार के साथ मिलकर काम करते जा रहे हैं। हमें लगता है कि और भी काफी कुछ किया जा सकता है।’ 

कुक ने कहा कि अमेरिका परमाणु हथियारों की सुरक्षा के मुद्दे पर पाकिस्तानी समकक्षों के साथ लगातार संवाद बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि अमेरिका स्थिति और क्षेत्र पर करीब से नजर बनाए हुए है। कुक ने कहा, ‘क्षेत्र की स्थिरता, पाकिस्तान की स्थिरता और निश्चित तौर पर पाकिस्तान एवं उस क्षेत्र से पनपने वाले आतंकवाद के खतरे के बारे में हम उनके साथ वह बातचीत जारी रखेंगे, जो हम हमेशा से उनके साथ करते आए हैं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement