वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता हस्तांतरण दल ने आज इस रिपोर्ट से इनकार किया कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के बेटे ट्रंप तक पहुंच के लिए 10 लाख डॉलर तक के चंदे की मांग कर रहे हैं। सेंटर फोर पब्लिक इंटीग्रिटी (सीपीआई)ने कहा कि एक गैर लाभकारी फाउंडेशन का पिछले बुधवार गठन किया गया ताकि ट्रंप तक पहुंच के एवज में चंदा लिया जा सके।
उसने कहा कि ओपनिंग डे फाउंडेशन नई सरकार के पहले दिन और ट्रंप के व्हाइट हाउस में पहले पूरे दिन के एक दिन बाद यानी 21 जनवरी को समारोह आयोजित करने की योजना बना रहा है ताकि फंड एकत्र किया जा सके। चंदे की बड़ी राशि देने वालों को ट्रंप तक पहुंच का अवसर मुहैया कराया जाएगा। रिपोर्ट ने समूह के गठन को प्रमाणित करने वाले कानूनी दस्तावेज की एक प्रति पोस्ट करते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, एरिक ट्रंप, डलास के निवेशक जेंट्री बीच एवं डलास के अरबपति के बेटे टॉम हिक्स जूनियर इस फाउंडेशन के निदेशक हैं। यह फंड अग्यात संरक्षण धर्मार्थ संस्थाओं को दान दिया जाएगा। इसके बाद ट्रंप के सत्ता हस्तांतरण दल ने एक बयान जारी करके इस बात से इनकार किया कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के बेटे ऐसा कोई समारोह आयोजित कर रहे हैं।
ट्रंप की टीम की प्रवक्ता होप हिक्स ने कहा, जिस उद्घाटन दिवस समारोह एवं ब्यौरे के बारे में बताया गया है कि वह शुरूआती विचार हैं जिन्हें ट्रंप परिवार ने मंजूरी नहीं दी या उसे अपनाया नहीं है।