Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में शिक्षकों को छात्रों की सुरक्षा के लिए बंदूक रखने की इजाज़त

अमेरिका में शिक्षकों को छात्रों की सुरक्षा के लिए बंदूक रखने की इजाज़त

डेनवर: अमेरिका में ग्रामीण कोलोराडो स्कूल डिस्टि्रक्ट ने अपने शिक्षकों और स्कूल के अन्य कर्मचारियों को छात्रों की सुरक्षा के लिए परिसर में बंदूक रखने की इजाजत देने का फैसला किया है। स्कूल कर्मचारियों को

India TV News Desk
Published : December 15, 2016 12:56 IST
 teachers in the us allowed to gun for protection- India TV Hindi
teachers in the us allowed to gun for protection

डेनवर: अमेरिका में ग्रामीण कोलोराडो स्कूल डिस्टि्रक्ट ने अपने शिक्षकों और स्कूल के अन्य कर्मचारियों को छात्रों की सुरक्षा के लिए परिसर में बंदूक रखने की इजाजत देने का फैसला किया है। स्कूल कर्मचारियों को प्रशिक्षण के बाद अपने कार्य के दौरान हथियार रखने की इजाजत देने के पक्ष में हैनोवर स्कूल डिस्टि्रक्ट 28 बोर्ड ने दो के मुकाबले तीन मतों से मतदान किया।

कोलोराडो स्पि्रंग्स के 30 मील दक्षिण पूर्व में दो डिस्टि्रक्ट स्कूलों में करीब 270 छात्र पढ़ते हैं और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को वहां तक पहुंचने में औसतन 20 मिनट का समय लगता है। यह डिस्टि्रक्ट अन्य चार स्कूल डिस्टि्रक्ट्स के साथ वर्तमान में एक सशस्त्र स्कूल संसाधन अधिकारी की सेवा साझा करता है। गजट ऑफ कोलोराडो स्पि्रंग्स की रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड के सदस्य माइकल लॉसन ने इस विचार का समर्थन करते हुए कहा कि यह विचार ना केवल जबरदस्त गोलीबारी के दौरान छात्रों की सुरक्षा का एक तरीका है बल्कि इससे निकट के भांग की पैदावार से जुड़ी संभावित हिंसाओं के खिलाफ भी सुरक्षा मिलेगी।

बहरहाल, स्कूल बोर्ड के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी मार्क मैकफर्सन ने कहा कि एक सर्वेक्षण में यह पता चला कि इस मुद्दे पर समुदाय में बिखराव है। मैकफर्सन ने कहा कि उन्हें इस बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा लेकिन उन्हें नहीं लगता कि यह किसी पेशेवर शूटर से प्रभावी तरीके से निपटने में उनकी पर्याप्त मदद करेगा और उन्हें इस बात की भी चिंता है कि अगर उन्होंने गोली चलाई और निशाना चूक गया तो कक्षा में क्या होगा? मैकफर्सन ने कहा, हमें इसे पेशेवरों पर छोड़ देना चाहिए।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement