न्यूयार्क: न्यूजर्सी रेलवे स्टेशन के नजदीक आज तड़के तब विस्फोट हो गया जब बम निरोधक दस्ते का एक रोबोट एक बैग की जांच कर रहा था। मैनहट्टन में शक्तिशाली विस्फोट में 29 लोगों के घायल होने के तकरीबन 24 घंटे बाद मिले इस बैग में पाइप बम होने का संदेह है। न्यूजर्सी के मेयर क्रिस बॉलवेज के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह एक नियंत्रित विस्फोट था। इसके कुछ ही मिनट बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये बॉलवेज ने बताया कि जब रोबोट डिवाइस को काट रहा था तब इसमें विस्फोट हुआ।
उन्होंने बताया, यह एक विस्फोटक डिवाइस था जिसमें पांच विस्फोटक थे। बोलवगे ने बताया, धमाके के आधार पर, मुझे लगता है कि अगर लोग आसपास मौजूद होते तो कई लोग घायल हुये होते। उन्होंने कहा कि वह इलाके के निवासियों को लेकर बहुत अधिक चिंतित क्योंकि अगर कोई जाता और बैग को कचरा में फेंक देता तो इसमें कई विस्फोट होता।
न्यूजर्सी में दो दिन में यह दूसरा विस्फोट है। मैनहट्टन में एक बम विस्फोट में 29 लोगों के घायल होने के 24 घंटे बीतने के बाद बदलते घटनाक्रम में यह मामला सामने आया है।