Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. UN में सुषमा देंगी शरीफ के बयान का तीखा जवाब

UN में सुषमा देंगी शरीफ के बयान का तीखा जवाब

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 26 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगी और ऐसी संभावना है कि वह कश्मीर पर शरीफ की बयानबाजी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देंगी।

India TV News Desk
Published : September 20, 2016 12:23 IST
sushma swaraj to speak on terrorism at united nations- India TV Hindi
sushma swaraj to speak on terrorism at united nations

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बहस आज शुरू हुई और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा इस 71वें सत्र में कमांडर इन चीफ के रूप में अंतिम बार शामिल हुए। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 26 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगी और ऐसी संभावना है कि वह कश्मीर पर नवाज शरीफ की बयानबाजी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देंगी।  

संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र ऐसे समय में आयोजित हुई है जब उरी में आतंकवादी हमले के कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। भारी हथियारों से लैस 4 आतंकवादियों ने गत रविवार को तड़के भारतीय सेना के बटालियन मुख्यालय पर हमला किया था जिसके कारण 18 जवान शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हो गए।

सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) रणबीर सिंह ने कहा है कि आतंकवादियों के पास कुछ सामान था जो उनकी पाकिस्तानी पहचान की पुष्टि करता है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने न्यूयार्क पहुंचे नवाज

पाकिस्तान जम्मू एवं कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (जिसे वह 'आजाद कश्मीर' कहता है) के राष्ट्रपति मसूद खान संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने न्यूयार्क पहुंचे हैं। शरीफ को कश्मीर पर केंद्रित होकर संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करना है वहीं खान को ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कांफ्रेंस (ओआईसी) के कान्टैक्ट ग्रुप ऑन कश्मीर की संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सोमवार को होने वाली बैठक में बोलना है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement