Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ‘#SurgicalStrikes ने पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा घटायी’

‘#SurgicalStrikes ने पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा घटायी’

इस बात पर जोर देते हुए कि सीमापार हमलों से पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा घटी है, अमेरिकी थिंक टैंक के एक विशेषज्ञ ने सोमवार को कहा कि भारत की बदला लेने की नई नीति के फलस्वरूप पाकिस्तान अपने ही जाल में फंस गया है।

India TV News Desk
Published : October 04, 2016 8:03 IST
Raheel Sharif- India TV Hindi
Raheel Sharif

वाशिंगटन: इस बात पर जोर देते हुए कि सीमापार हमलों से पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा घटी है, अमेरिकी थिंक टैंक के एक विशेषज्ञ ने सोमवार को कहा कि भारत की बदला लेने की नई नीति के फलस्वरूप पाकिस्तान अपने ही जाल में फंस गया है।

स्टिम्सन सेंटर के सह-संस्थापक माइकल क्रीपोन ने आर्म्स कंट्रोल वोंक के संपादकीय पृष्ठ में लिखा है, 'जो कभी पाकिस्तान की रणनीतिक संपत्ति मानी जाती थी, अब गंभीर बोझ बन गई है। सीमापार हमलों ने पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा और सहानुभूति काफी हद तक घटा दी है, जो उसे उसकी पुरानी शिकायतों के चलते दूसरे देशों से मिलती थी।'

इसी के साथ उनकी यह भी राय थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूटनीतिक रूप से (पाकिस्तान को) अलग-थलग करने में सफल रहे हों, लेकिन तीन बड़ी शक्तियां- अमेरिका, रूस और चीन फिलहाल ऐसा करने के लिए इच्छुक न हो।

लेकिन पाकिस्तान ने भारत के इन दावों को ख़ारिज करते हुए कहा कि भारत भ्रम फैला रहा है और दोनों ओर से गोलाबारी हुई जिसमें उसके दो सैनिक मारे गए हैं। पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू दैनिक नवा-ए-वक़्त ने लिखा, "कोई सबूत न गवाह आज़ाद कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक का नया भारतीय झूठ।" अख़बार ने पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ़ बाजवा के हवाले से लिखा है कि भारतीय जनता को ख़ुश करने के लिए ये झूठ गढ़ा गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement