Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कनाडा में नहीं थमा कोरोना का कहर, नए मामलों में दिखा उछाल

कनाडा में नहीं थमा कोरोना का कहर, नए मामलों में दिखा उछाल

कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी (पीएचएसी) ने कहा है कि कनाडा में 16-22 जुलाई के बीच रोजाना औसतन कोरोना के 448 मामले दर्ज हुए हैं, जो पिछले हफ्ते की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है।

Reported by: IANS
Published : July 24, 2021 12:51 IST
कनाडा में कोरोना के नए...
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE कनाडा में कोरोना के नए मामलों में दिखा उछाल

ओटावा: कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी (पीएचएसी) ने कहा है कि कनाडा में 16-22 जुलाई के बीच रोजाना औसतन कोरोना के 448 मामले दर्ज हुए हैं, जो पिछले हफ्ते की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार तक कुल मामलों की संख्या 1,425,552 और कुल मौतों की संख्या 26,535 हो गई है।

1.4 करोड़ लोगों के साथ सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र ओंटारियो में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 192 मामलों की पुष्टि हुई है। इससे एक दिन पहले गुरुवार को यहां 85 मामले दर्ज हुए थे। यहां इससे पहले तीन दिनों से दर्ज मामलों की संख्या 150 से नीचे रही है। ओंटारियो में सात दिनों का औसत अब 160 पर बरकरार है, जो पिछले दिनों दर्ज हो रहे औसतन 151 मामलों से अधिक है।

पीएचएसी ने कहा, नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि 16-22 जुलाई को कनाडा के अस्पतालों में कोविड-19 से संक्रमित औसतन 542 लोगों का इलाज किया गया, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 14 प्रतिशत कम है। इसमें औसतन 244 लोग शामिल हैं, जिनका गहन देखभाल इकाइयों (आईसीयू) में इलाज किया जा रहा था, यह पिछले सप्ताह की तुलना में 20 प्रतिशत कम है। इस दौरान प्रतिदिन औसतन आठ मौतें हुई हैं।

गुरुवार तक कनाडा में 4.67 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement