Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप का सूडान को लेकर बड़ा ऐलान, 'आतंकवाद के प्रायोजक' की लिस्ट से हटा देगा नाम

डोनाल्ड ट्रंप का सूडान को लेकर बड़ा ऐलान, 'आतंकवाद के प्रायोजक' की लिस्ट से हटा देगा नाम

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि सूडान को 'आतंकवाद के प्रायोजक' की सूची से छुट्टी मिल सकती है। वह इससे मुक्त हो सकता है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 20, 2020 9:41 IST
Donald Trump
Image Source : FILE PHOTO Donald Trump

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि सूडान को 'आतंकवाद के प्रायोजक' की सूची से छुट्टी मिल सकती है। वह इससे मुक्त हो सकता है लेकिन इसके लिए शर्त है कि सूडान अमेरिका में पिछले हमलों के पीड़ितों को 335 मिलियन अमरीकी डॉलर का भुगतान करेगा। सूडान के ऐसा करने के बाद अमेरिका उसका नाम आतंकवाद के प्रायोजक देशों की सूची से हटा लेगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लेकर ट्वीट किया है, ‘अच्छी खबर! सूडान की नई सरकार, जो बहुत प्रगति कर रही है। अमेरिका में हुए आतंकवादी हमलों के पीड़ितों और परिवारों 335 मिलियन डॉलर का भुगतान करने के लिए सहमत हो गई है। ऐसा होते ही मैं सूडान को आतंकवाद के राज्य प्रायोजकों की सूची से हटा दूंगा। यह अमेरिकी लोगों के लिए न्याय और सूडान के लिए भी बड़ा कदम है!’

बता दें  कि यह घोषणा उन देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी जो सूडान में उमर अल-ओस्टर के शासन के बाद लगातार सुधार कर रहे हैं। अल-कायदा ने संयुक्त राज्य अमेरिका में जब हमले किए उसके बाद उमर अल-ओस्टर पर ओसामा बिन लादेन को लगभग 5 साल तक शरण देने के आरोप हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail