वाशिंगटन: हाल ही में अंतरिक्ष से आई एक एक आवाज ने खलबली मचा दी है। इस आवाज के आने के बाद दुनियाभर के सभी वैज्ञानिक इस आवाज के स्रोत का पता लगाने में जुट गए हैं। इस सिग्नल को एक रूसी प्रयोगशाला के रेडियो टेलीस्कोप ने 15 मई, 2015 को रिसीव किया था, जो धरती से करीब 95 प्रकाशवर्ष दूर एक तारे HD 16495 से यहां तक पहुंचा।
वैज्ञानिकों का मानना है कि इस प्रकार का सिग्नल किसी विकसित सभ्यता से ही भेजा जा सकता है। क्योंकि इस प्रकार की आवाजें किसी विकसित मशीनों से ही निकल सकती है। इस आवाज की खोज करने के लिए अमेरिकी संस्था SETI ने तारों प नजर रखनी शुरू कर दी। वैज्ञानिक का मानना है कि कहीं ना कहीं ये सिग्नल एलियन सभ्यता से आए है।
वहीं दूसरी ओर पॉल गिल्सटर का कहना है कि अभी कोई दावा नहीं कर सकता है कि यह किसी अलौकिक सभ्यता का काम है लेकिन इसका पता जल्द ही चल जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि यह जल्दी ही पता चल जाएगा कि यह सिग्नल कहां से आए हैं और इनका क्या मतलब है।