केप कैनवरल, फ्लोरिडा: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में स्थित स्पेसएक्स की लॉन्च साइट पर गुरुवार को एक रॉकेट में टेस्टिंग के दौरान विस्फोट हो गया। नासा के मुताबिक, यह घटना सुबह 9 बजे तब घटी जब कंपनी अपने एक मानवरहित रॉकेट की टेस्ट फायरिंग कर रही थी। यह टेस्ट शनिवार को केप कैनवरल के एयरफोर्स स्टेशन से होने वाले लॉन्च को मद्देनजर रख कर किया जा रहा था। यह एयरफोर्स स्टेशन नासा के केनेडी स्पेस सेंटर के बगल में ही स्थित है।
बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट की वजह से कई किलोमीटर दूर स्थित इमारतें भी हिल गईं और कई मिनट तक विस्फोट होते रहे। पूरे आसमान में काला धुंआ छा गया था। फिलहाल इस घटना से जुड़ी अन्य कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, न तो किसी के घायल होने की खबर है। आमतौर पर स्पेसएक्स फाल्कन रॉकेट की टेस्ट फायरिंग के पहले लॉन्च पैड को खाली करा लिया जाता है।
इस रॉकेट का इस्तेमाल इजरायल के एक उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए किया जाना था। अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा स्पेसएक्स की सबसे बड़ी ग्राहक है। स्पेसएक्स नासा को विभिन्न सामग्री मुहैया करानेवाली दो कंपनियों में से एक है। यह घटना स्पेसएक्स के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखी जा रही है। कैलिफॉर्निया स्थित इस कंपनी का नेतृत्व अरबपति एलन मस्क करते हैं। स्पेसएक्स केनेडी स्थित एक पुराने शटल पैड की मरम्मत का भी काम कर रही है। इस शटल पैड का इस्तेमाल नासा भविष्य में मानवों को अंतरिक्ष में भेजने के लिए करेगा।