Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. दक्षिणी कैलिफोर्निया: बड़ा भूकंप आने को लेकर अलर्ट जारी

दक्षिणी कैलिफोर्निया: बड़ा भूकंप आने को लेकर अलर्ट जारी

सैंटा एना: दक्षिणी कैलिफोर्निया के लोगों को मंगलवार तक अत्यंत सतर्क रहने को कहा गया है क्योंकि क्षेत्र में बड़ा भूंकप आने की संभावना है। द ऑरेंज काउंट रजिस्टर ने शनिवार को कहा कि गवर्नर्स

India TV News Desk
Published : October 02, 2016 12:09 IST
california- India TV Hindi
california

सैंटा एना: दक्षिणी कैलिफोर्निया के लोगों को मंगलवार तक अत्यंत सतर्क रहने को कहा गया है क्योंकि क्षेत्र में बड़ा भूंकप आने की संभावना है। द ऑरेंज काउंट रजिस्टर ने शनिवार को कहा कि गवर्नर्स ऑफिस ऑफ इमरजेंसी सर्विसेज ने यह परामर्श जारी किया है। परामर्श सेल्टोन सागर की गहराई में कई छोटे झटके आने के बाद जारी किया गया है जो 800 मील लंबे सैंन एंड्रेस फॉल्ट पर स्थित है।

गवर्नर्स ऑफिस ऑफ इमरजेंसी सर्विसेज की आपदा संचार उपनिदेशक कैली ह्यूस्टन ने कहा कि ऐसा परामर्श आम तौर पर साल में एक या दो बार जारी किया जाता है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा कि ताजा अलर्ट फॉल्ट के दक्षिणी छोर पर स्थित बॉम्बे बीच के पास सोमवार से आना शुरू हुए 142 झटकों के बाद जारी किया गया है। इन भूकंपीय झटकों की तीव्रता 1.4 से लेकर 4.3 के बीच थी। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दक्षिणी सैन एंड्रियास फॉल्ट में 7.0 या इससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप आने की संभावना है। इसकी सबसे ज्यादा संभावना मंगलवार तक है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement