सैंटा एना: दक्षिणी कैलिफोर्निया के लोगों को मंगलवार तक अत्यंत सतर्क रहने को कहा गया है क्योंकि क्षेत्र में बड़ा भूंकप आने की संभावना है। द ऑरेंज काउंट रजिस्टर ने शनिवार को कहा कि गवर्नर्स ऑफिस ऑफ इमरजेंसी सर्विसेज ने यह परामर्श जारी किया है। परामर्श सेल्टोन सागर की गहराई में कई छोटे झटके आने के बाद जारी किया गया है जो 800 मील लंबे सैंन एंड्रेस फॉल्ट पर स्थित है।
गवर्नर्स ऑफिस ऑफ इमरजेंसी सर्विसेज की आपदा संचार उपनिदेशक कैली ह्यूस्टन ने कहा कि ऐसा परामर्श आम तौर पर साल में एक या दो बार जारी किया जाता है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा कि ताजा अलर्ट फॉल्ट के दक्षिणी छोर पर स्थित बॉम्बे बीच के पास सोमवार से आना शुरू हुए 142 झटकों के बाद जारी किया गया है। इन भूकंपीय झटकों की तीव्रता 1.4 से लेकर 4.3 के बीच थी। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दक्षिणी सैन एंड्रियास फॉल्ट में 7.0 या इससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप आने की संभावना है। इसकी सबसे ज्यादा संभावना मंगलवार तक है।