Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका: पत्नी की पिटाई के आरोप में राजनीतिज्ञ गिरफ्तार

अमेरिका: पत्नी की पिटाई के आरोप में राजनीतिज्ञ गिरफ्तार

अमेरिका के राजनीतिज्ञ क्रिस कॉर्ले को घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आपातकालीन नंबर 911 पर की गई एक कॉल की रिकॉर्डिग में उनके बच्चों की 'रुक जाइए डैड' की चीखें सुनने के बाद साउथ कैरोलाइना के सांसद को गिरफ्तार किया गया।

Bhasha
Published : January 01, 2017 18:48 IST
Chris Corley | Aiken County Sheriff’s Office- India TV Hindi
Chris Corley | Aiken County Sheriff’s Office

वॉशिंगटन: अमेरिका के राजनीतिज्ञ क्रिस कॉर्ले को घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आपातकालीन नंबर 911 पर की गई एक कॉल की रिकॉर्डिग में उनके बच्चों की 'रुक जाइए डैड' की चीखें सुनने के बाद साउथ कैरोलाइना के सांसद को गिरफ्तार किया गया। खबरों के मुताबिक, ऐकन काउंटी के शेरिफ के कार्यालय ने 27 दिसम्बर को कॉर्ले को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने आत्महत्या की धमकी देने के बाद अपनी 37 वर्षीय पत्नी की पिटाई की और उन पर बंदूक से निशाना साधा।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ऐकन कांउटी में कॉर्ले के घर से 26 दिसम्बर को 911 पर पहली कॉल मिली। शुक्रवार को जारी हुई 911 की रिकॉर्डिग में 'कृपया रुक जाइए। रुक जाइए..डैड रुक जाइए। मदद करो। प्लीज क्रिस, क्रिस..' की आवाजें सुनाई दे रही थीं। सड़क की दूसरी ओर रहने वाली परिवार की एक महिला संबंधी ने 911 पर दूसरा कॉल की और मामले की सूचना दी। कॉर्ले को 20,000 डॉलर के मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। आत्महत्या की कोशिश और पत्नी की पिटाई, दोनों अपराध साबित होने पर उन्हें 15 साल की कैद की सजा हो सकती है।

कार्ले (36) की पत्नी के मुताबिक, ‘वह उसे धोखा दे रहे थे और वह तब तक उन्हें पीटते रहे, जब उनके बच्चों ने चीखना शुरू कर दिया और उनके सिर से खून बहने लगा।’ कॉर्ले का कहना है कि उनकी पत्नी को शक था कि वह उन्हें धोखा दे रहे हैं। इसलिए उनके बीच बहस हो रही थी। कार्ले ने कहा कि पहले उनकी पत्नी ने उन पर प्रहार किया, जिसके बाद उन्होंने पत्नी को धक्का दे दिया। कार्ले ने 2015 में कानून बने साउथ कैरोलाइना के घरेलू हिंसा विरोधी विधेयक का समर्थन किया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement