Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका: दक्षिण एशिया में आतंकवाद से निपटने के लिए आपसी सहयोग की जरूरत

अमेरिका: दक्षिण एशिया में आतंकवाद से निपटने के लिए आपसी सहयोग की जरूरत

वाशिंगटन: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने कहा है कि दक्षिण एशिया में आतंकवाद से निपटने के लिए साझे, समग्र एवं सहयोगात्मक हल की जरूरत है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय

India TV News Desk
Published : October 26, 2016 11:12 IST
South Asia needs cooperation to combat terrorism- India TV Hindi
South Asia needs cooperation to combat terrorism

वाशिंगटन: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने कहा है कि दक्षिण एशिया में आतंकवाद से निपटने के लिए साझे, समग्र एवं सहयोगात्मक हल की जरूरत है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कल बताया, यह क्षेत्रीय मुद्दा है। हम इससे निपटने के लिए क्षेत्रीय देशों एवं क्षेत्रीय भागीदारों के साथ काम करना जारी रखेंगे क्योंकि यह हरेक के लिए साझा खतरा है। और इसके लिए साझे, समग्र एवं सहयोगात्मक हल की जरूरत है।

किर्बी क्वेटा में पुलिस अकादमी में हुए हमले के बाद दक्षिण एशिया में आतंकवाद पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। इस हमले में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा, उन सभी लोगों को हमारी संवेदनाएं, जो इससे प्रभावित हुए है। और यह न भूलें कि पीडि़तों में से ज्यादातर पुलिस कैडेट एवं युवा थे, जो अपने नागरिकों की रक्षा के लिए प्रशिक्षण ले रहे थे। यह कायर, घातक एवं भीषण हमला है।

किर्बी ने बताया, दुख की बात है कि यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान के लोग आतंकवाद का शिकार हुए हैं। कई सैनिक एवं सिविलियन मरे हैं। उन्होंने कहा, आतंकवाद के अभिशाप और हिंसक चरमपंथियों को खत्म करने के लिए तथा शांति एवं स्थिरता लाने के लिए हम पाकिस्तान की सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement