Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ईस्टर की तरह रमजान में मुसलमानों को मानने होंगे सोशल डिस्टैंसिंग के नियम: डोनाल्ड ट्रंप

ईस्टर की तरह रमजान में मुसलमानों को मानने होंगे सोशल डिस्टैंसिंग के नियम: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश के मुस्लिमों को रमजान के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन वैसे ही करना होगा जैसे कि ईसाइयों को ईस्टर पर करना पड़ा था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 19, 2020 09:55 am IST, Updated : Apr 19, 2020 11:39 am IST
Social distancing, Social distancing rules, Social distancing Ramadan, Social distancing rules- India TV Hindi
Donald Trump says social distancing rules for Ramadan should be the same as Easter | AP File

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश के मुस्लिमों को रमजान के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन वैसे ही करना होगा जैसे कि ईसाइयों को ईस्टर पर करना पड़ा था। आपको बता दें कि ईस्टर में कई श्रद्धालु कोरोना वायरस से संबंधित पाबंदियों के विरुद्ध जाकर बड़ी सभाओं में एकत्रित हो गए थे और उन्हें सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ा था। ट्रंप ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इमाम सोशल डिस्टैंसिंग के आदेश का पालन करने से इनकार करेंगे।

‘वे चर्च के खिलाफ कदम उठाते हैं पर मस्जिदों के खिलाफ नहीं’

ट्रंप ने एक रूढ़िवादी कमेंटेटर के रिट्वीट का बचाव करते हुए ये बातें कहीं जिसने सवाल किया था कि क्या सोशल डिस्टैंसिंग को धता बताने पर मुसलमानों पर भी उतनी की कड़ी कार्रवाई की जाएगी जितनी की ईसाइयों पर की गई थी। ट्रंप ने शनिवार को कहा, ‘मैं कहूंगा कि इसमें फर्क हो सकता है। और हमें देखना होगा कि क्या होता है क्योंकि मैंने इस देश में काफी असमानता देखी है। वे ईसाई गिरजाघरों के खिलाफ तो कदम उठाते हैं लेकिन मस्जिदों के खिलाफ नहीं।’ दरअसल ईस्टर के मौके पर कुछ ईसाई गैरकानूनी रूप से धार्मिक सभाओं में भाग लेने के लिए जन स्वास्थ्य संबंधी नियम तोड़ते पाए गए थे।

‘मुझे नहीं लगता कि इमाम आदेशों को नहीं मानेंगे’
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि इमाम सामाजिक दूरी के आदेशों का पालन करने से इनकार करेंगे, इस पर ट्रंप ने कहा, ‘नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। मैं भी धर्म में विश्वास रखता हूं और यह मायने नहीं रखता कि आपका धर्म क्या है। लेकिन हमारे नेता अलग धर्मों के साथ अलग-अलग व्यवहार करते दिखाई देते हैं।’ ट्रंप पर मुस्लिम विरोधी बयानबाजी के आरोप लगते रहे हैं। पद संभालने के बाद उन्होंने जो पहला कदम उठाया था वह था कई मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले यात्रियों पर पाबंदी लगाना। (भाषा)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement