Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में सिख चिकित्सक ने दर्ज करवाया धार्मिक भेदभाव का मुकदमा

अमेरिका में सिख चिकित्सक ने दर्ज करवाया धार्मिक भेदभाव का मुकदमा

न्यूयार्क: अमेरिका में एक सिख चिकित्सक ने एक अमेरिकी चिकित्सकीय संगठन के खिलाफ मामला दर्ज कराके यह आरोप लगाया है कि उन्हें उनकी धार्मिक वेशभूषा के कारण तंत्रिका विज्ञान संबंधी नौकरी नहीं दी गई। केंटकी

India TV News Desk
Published : December 28, 2016 11:42 IST
sikh doctor filed a religious discrimination lawsuit in us- India TV Hindi
sikh doctor filed a religious discrimination lawsuit in us

न्यूयार्क: अमेरिका में एक सिख चिकित्सक ने एक अमेरिकी चिकित्सकीय संगठन के खिलाफ मामला दर्ज कराके यह आरोप लगाया है कि उन्हें उनकी धार्मिक वेशभूषा के कारण तंत्रिका विज्ञान संबंधी नौकरी नहीं दी गई। केंटकी के जसविंदर पाल सिंह एक लाइसेंसधारी एवं बोर्ड द्वारा प्रमाणित चिकित्सक हैं जो तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

सिखों के अधिकारों के लिए काम करने वाले समूह द सिख कोअलिशन ने सिंह की ओर से अमेरिका डिस्टि्रक्ट कोर्ट फोर मिडल डिस्टि्रक्ट ऑफ टेनेसी में कल मामला दर्ज कराया। आरोप लगाया गया है कि धार्मिक रूप से अनिवार्य पगड़ी पहनने वाले एवं दाढ़ी रखने वाले एक सिख चिकित्सक सिंह को नियोक्ता ने उनकी धार्मिक वेशभूषा के बारे में पूछताछ करने के बाद तंत्रिका विग्यान क्षेत्र में नौकरी देने से इनकार कर दिया।

मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि नियोक्ता प्रीमियर मेडिकल ग्रुप एवं उसके भर्ती करने वाले आर्थर मार्शल इंक ने वर्ष 2014 की भर्ती प्रक्रिया के तहत सिंह की वेशभूषा में रचि एवं उसे लेकर चिंता व्यक्त की। हालांकि भर्ती करने वाले ने सिंह से फोन पर लिए साक्षात्कार में उनके परिचय पत्र की प्रशंसा की लेकिन जब सिंह ने सिखों एवं सिख धर्म के बारे में अतिरिक्त सूचना के साथ अपनी फोटो जमा कराई तो बाद में उनके साक्षात्कार लेने से कथित रूप से इनकार कर दिया गया। इसके बाद पद को रिक्त छोड़ दिया गया।

सिंह ने कोअलिशन की ओर से जारी एक बयान में कहा, मुझे यह बिल्कुल साफ हो गया कि मुझे मेरी जातीय पृष्ठभूमि एवं धार्मिक वेशभूषा के कारण नौकरी नहीं दी गई। वर्ष 2008 में भारत से अमेरिका आए सिंह ने कहा, किसी भी सिख को उसके धर्म के कारण किसी भी नौकरी या पेशे में रोजगार देने से वंचित नहीं रखा जाना चाहिए। मैं जानता हूं कि बात बोल कर और कार्रवाई करके हम नियोक्ताओं को सीधे तौर पर जवाबदेह बनाएंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement