Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. परिवार की सुरक्षा में लगी खुफिया सेवा के खर्च में बढ़ोत्तरी से निशाने पर ट्रंप

परिवार की सुरक्षा में लगी खुफिया सेवा के खर्च में बढ़ोत्तरी से निशाने पर ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिजनों की विदेश यात्राओं पर होने वाला सुरक्षा खर्च सवालों के घेरे में आ गया है।

IANS
Published : April 15, 2017 18:49 IST
Trump Family | AP photo- India TV Hindi
Trump Family | AP photo

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिजनों की विदेश यात्राओं पर होने वाला सुरक्षा खर्च सवालों के घेरे में आ गया है। राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप की युनाइडेट किंगडम और आयरलैंड की यात्रा के साथ ही राष्ट्रपति के बेटों एरिक और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की हिफाजत में लगे खुफिया सेवा के एजेंटों के अंतर्राष्ट्रीय होटलों और किराए की कारों का बिल इस साल की पहली जनवरी से अब तक 1,90,000 डॉलर तक पहुंच गया है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीबीएस न्यूज की शुक्रवार की रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह पूरा भुगतान सरकारी पैसे से किया जा रहा है। इस हफ्ते एरिक ट्रंप की डबलिन यात्रा से जुड़े दस्तावेजों के मुताबिक उनकी यात्रा के लिए लिमोजीन पर 4,029 डॉलर और उनकी हिफाजत में लगे खुफिया विभाग के एजेंटों के होटल में टिकने पर 11,261 डॉलर खर्च हुए हैं। 

इन्हें भी पढ़ें:

इस खर्च में खुफिया एजेंटों की हवाई यात्रा पर हुआ खर्च शामिल नहीं है जो परंपरागत रूप से उन स्थानों की सुरक्षा जांच के लिए पहले से यात्रा करते हैं जहां अति विशिष्ट हस्तियां जाने वाली होती हैं। इसमें राष्ट्रपति के परिवार की सुरक्षा में लगे एजेंटों के वेतन पर हुआ खर्च भी शामिल नहीं है। एरिक ट्रंप 2017 में अब तक 5 बार विदेश यात्रा पर जा चुके हैं। इसमें युनाइटेड किंगडम के साथ उरुग्वे और डोमिनिकन रिपब्लिक की यात्रा शामिल है जहां वह अकेले गए थे और दुबई और वैंकुवर की यात्रा शामिल है जहां वह अपने भाई डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ गए थे।

Trumps Family | AP Photo

Trumps Family | AP Photo

सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों भाइयों ने अपने परिवार के कारोबार के सिलसिले में यह यात्राएं कीं। सदन की निगरानी एवं सरकार सुधार समिति के वरिष्ठ सदस्य मेरीलैंड के डेमोक्रेट सांसद एलिजाह कमिंग्स ने कहा, ‘ट्रंप परिवार का अपने पारिवारिक कारोबार को बढ़ावा देने के लिए लगातार विदेश की यात्रा पर जाना करदाताओं के डॉलर के बेतहाशा खर्च की वजह बन रहा है।’ सरकार के जवाबदेही कार्यालय ने एक ऐसी रिपोर्ट पर काम शुरू कर दिया है जो देखेगी कि ट्रंप परिवार की यात्राओं की सरकारी खजाने को क्या कीमत चुकानी पड़ी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement