सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ‘डेफर्ड ऐक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल्स’ (DACA) कार्यक्रम को वापस लेने की खबरों को लेकर Microsoft के CEO सत्या नडेला और मुख्य कानूनी अधिकारी ब्रैड स्मिथ ने राष्ट्रपति के रुख की आलोचना की है। DACA कार्यक्रम को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुरू किया था, ताकि वैध दस्तावेजों के बिना रह रहे इस प्रकार के लाखों युवाओं को निर्वासन से बचाया जा सके। नडेला और स्मिथ ने अलग-अलग बयान जारी कर ट्रंप के रुख की आलोचना की है।
स्मिथ ने गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘हम DACA में बदलाव की खबरों को सुनकर काफी चिंतित हैं। इन परिवर्तनों से न सिर्फ समूचे अमेरिका के हजारों मेहनती लोगों पर असर पड़ेगा, बल्कि यह हमारे देश को एक कदम पीछे ले जाएगा।’ माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारी ने कहा कि इसे हटाने के महत्वपूर्ण आर्थिक परिणाम होंगे और अमेरिकी अर्थव्यस्था पर इसका असर पड़ेगा और GDP (सकल घरेलू उत्पाद) में 460.3 अरब तथा सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इकट्ठा होने वाले राजस्व में 24.6 अरब डॉलर की कमी आएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को खत्म करने से देश को प्रतिभा का नुकसान होगा। माइक्रोसॉफ्ट ने खुद 27 DACA लाभार्थियों को काम पर रखा है।
इसके बाद नडेला ने एक अलग पोस्ट में कहा कि यह घोषणा उन्हें 2 चीजों की याद दिलाती है। उन्होंने कहा, ‘पहली वे स्थाई सिद्धांत और मूल्य है, जो अमेरिका को अमेरिका बनाते हैं और दूसरी खुद उनकी निजी कहानी है। मैं इन्ही विशिष्ट अमेरिकी विशेषताओं का उत्पाद हूं। यहां की प्रबुद्ध आव्रजन नीति ने मुझे मेरे सपनों को पूरा करने में मदद की।’