Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में रूसी विमान के दिखने से मची अफरा-तफरी

अमेरिका में रूसी विमान के दिखने से मची अफरा-तफरी

अमेरिका की राजधानी में कम ऊंचाई पर उड़ने वाले एक रूसी विमान से अफरा-तफरी मच गई। बाद में यह एक टोही विमान निकला जिसे अमेरिकी सरकार ने ओपन स्काईज संधि के तहत उड़ान भरने की अनुमित दी थी।

Edited by: India TV News Desk
Published on: August 10, 2017 11:20 IST
Russian Surveillance Plane Creates Buzz in Washington- India TV Hindi
Russian Surveillance Plane Creates Buzz in Washington

वाशिंगटन: अमेरिका की राजधानी में कम ऊंचाई पर उड़ने वाले एक रूसी विमान से अफरा-तफरी मच गई। बाद में यह एक टोही विमान निकला जिसे अमेरिकी सरकार ने ओपन स्काईज संधि के तहत उड़ान भरने की अनुमित दी थी। एपी ने कल इस विमान की वीडियो बनाई थी। रूस और अमेरिका दोनों ने इस संधि पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत संधि में शामिल सभी 34 सदस्य देशों के पूर्ण क्षेत्र में हथियार रहित निगरानी विमानों को उड़ने की अनुमति है। (ट्रंप और उनका प्रशासन उत्तर कोरिया मामले पर हैं एकमत)

इन उड़ानों का उद्देश्य सैन्य गतिविधि में पारदर्शतिा को बढ़ावा देना, अविास कम करना या गलतफहमी दूर करना और अन्य निगरानी हथियार नियंत्रण तथा अन्य समझाौतों में मदद करना है। पेंटागन के प्रवक्ता डेन गैफनी ने कहा कि वह अभियान खत्म होने तक विमान के मार्ग का खुलासा नहीं करेंगे। गैफनी ने कहा, किसी विशिष्ट अभियान के कई खंड होते हैं जिन्हें पूरा होने में कुछ दिन लगेंगे।

इस बीच, वाशिंगटन पुलिस ने एक पूर्व चेतावनी जारी कि जिसमें कहा, अधिकृत कम ऊंचाई वाले विमान वाशिंगटन में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे स्थानीय समय के बीच वर्जित हवाई क्षेत्र में दाखिल होंगे। बयान में कहा, बड़े विमान सीधे अमेरिकी राजधानी के उुपर से उड़ सकते हैं। विमान की निगरानी वाशिंगटन पुलिस कमांड सेंटर और अन्य संघीय सरकारी एजेंसियों द्वारा की जाएगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement