ब्रिटेन में पूर्व रूसी जासूस और उनकी बेटी को जहर देने के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 60 रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है। यूरोपियन यूनियन के राष्ट्रपति डोनाल्ड टस्क ने भी इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति का साथ देते हुए कहा कि, ईयू के 14 सदस्य देशों ने भी रूसी राजनयिको को उनके पद से हटा दिया है।
अमेरिका के साथ-साथ यूक्रेन ने भी 13 रूसी सदस्यों को हटा दिया है। इस बात की जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोचेंको ने दी। लिथुआनिया औप पोलैंड के राष्ट्रपति ने भी सोमवार को कहा कि, वे ब्रिटेन के साथ एकता में रूस के राजनयिकों को निष्कासित करेंगे।
गौरतलब है कि 4 मार्च 2018 को ब्रिटेन में रूसी जासूस और उनकी बेटी को जहर दिया गया था। ब्रिटेन ने रूस पर रासायनिक हमले का आरोप लगाया था। ब्रिटेन इस मामले में साथी देशों के साथ मिलकर रूस पर दबाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है तो वहीं रूस ने भी साफ कर दिया है कि वह अपने खिलाफ होने वाली किसी भी कार्रवाई का जवाब देगा।