Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. "अमेरिकी सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है रूस"

"अमेरिकी सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है रूस"

एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी ने कहा है कि रूस अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के समक्ष सबसे बड़ा खतरा पैदा करता है।

India TV News Desk
Published on: May 04, 2017 13:28 IST
जेम्स कोमी- India TV Hindi
जेम्स कोमी

वाशिंगटन: एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी ने कहा है कि रूस अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के समक्ष सबसे बड़ा खतरा पैदा करता है। कोमी ने सीनेट जुडिशीयरी कमिटी के समक्ष एक प्रश्न के उत्तर में कहा, मेरे विचार से उनके (रूस के) इरादों और उसकी क्षमताओं को देखते हुए (रूस) पृथ्वी पर किसी भी देश के समक्ष निश्चित ही सबसे बड़ा खतरा पैदा करता है। सांसदों ने साइबरस्पेस में रूसी गतिविधियों को लेकर चिंता व्यक्त की। (अमेरिका के बाद उत्तर कोरिया ने अब चीन को धमकाया, दी ये चेतावनी)

सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने पूछा कि क्या रूस के बारे में क्या यह कहना सही है कि वह साइबर अपराधियों को सक्रिय रूप से पनाहगाह मुहैया कराता है। इसका कोमी ने हां में जवाब दिया। ग्राहम ने पूछा कि क्या कोमी उनकी इस बात से सहमत हैं कि रूस को तभी ऐसा करने से रोका जा सकता है यदि उसे अमेरिकी राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप के लिए सबक सिखाया जाए। इसके जवाब में कोमी ने कहा, यह उचित बयान है।

कोमी ने कहा कि रूसी पूरी दुनिया में ऐसा कर रहे हैं। एफबीआई प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में रूस वास्तविक मतों की संख्या में बदलाव नहीं कर सका लेकिन वह एक दिन ऐसा करने में सक्षम हो सकता है। कोमी ने कहा कि एफबीआई रूसी हैकरों के खिलाफ काम कर रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement