Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. चीन, रूस के वीटो से UN में नहीं पारित नहीं हुए वेनेजुएला संबंधी अमेरिकी प्रस्ताव

चीन, रूस के वीटो से UN में नहीं पारित नहीं हुए वेनेजुएला संबंधी अमेरिकी प्रस्ताव

चीन और रूस ने वेनेजुएला में मौजूदा संकट से निपटने संबंधी अमेरिका के प्रस्ताव के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो का इस्तेमाल किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 01, 2019 12:31 IST
Russia, China veto United States push for UN action on Venezuela | AP File
Russia, China veto United States push for UN action on Venezuela | AP File

संयुक्त राष्ट्र: चीन और रूस ने वेनेजुएला में मौजूदा संकट से निपटने संबंधी अमेरिका के प्रस्ताव के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो का इस्तेमाल किया है। वहीं, इस परिषद में रूस के प्रस्ताव को पर्याप्त वोट नहीं मिल पाए। अमेरिकी प्रस्ताव में वेनेजुएला में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराने और बिना किसी रुकावट के मानवीय मदद पहुंचाने की बात की गई थी। इस प्रस्ताव को 15 सदस्यीय परिषद में 9 वोट मिले जबकि मॉस्को और बीजिंग ने इसके खिलाफ वीटो का इस्तेमाल किया।

परिषद में किसी भी प्रस्ताव को पारित करने के लिए कम से कम 9 मतों की आवश्यकता होती है। प्रस्ताव पारित करने के लिए यह आवश्यक है कि 5 स्थायी सदस्यों ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस और अमेरिका में से कोई वीटो का इस्तेमाल नहीं करे। रूस के मसौदा प्रस्ताव में ‘शांतिपूर्ण माध्यमों’ से मामले को सुलझाने की अपील की गई थी। इसमें मादुरो की सरकार की सहमति से ही सभी मानवीय मदद दिए जाने पर बल दिया गया था, इस प्रस्ताव को केवल 4 वोट मिले।

गौरतलब है कि आर्थिक संकट से जूझ रहा वेनेजुएला उस समय बड़े राजनीतिक संकट में घिर गया था जब विपक्ष के नेता जुआन गुइदो ने जनवरी में स्वयं को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया था। अमेरिका ने गुइदो को समर्थन दिया है। उनके पास 50 से अधिक देशों का समर्थन है। वेनेजुएला के लिए अमेरिका के दूत इलियट अब्राम्स ने अमेरिकी प्रस्ताव पर वीटो के इस्तेमाल को लेकर रूस और चीन की आलोचना की। उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि अमेरिका को परिषद में अधिकतर सदस्यों ने समर्थन दिया। दूसरी ओर, रूस के राजदूत वासिली नेबेंजिया ने अमेरिका के प्रस्ताव की आलोचना की। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement