न्यूयार्क: हाल ही में सीरियाई सरकार की ओर से रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल किए जाने को लेकर रूस और चीन ने अपनी वीटो पावर का इस्तेमाल किया है। इसी के साथ-साथ सीरिया की कुछ कंपनियों और संगठनों पर भी रोक लगाने की मांग की जा रही है। इन सभी पर पिछले की सालों से रसायनिक हमले करने और इन सभी घटनाओं में शामिल होने के इल्जाम लगाए गए हैं। आपको बता दें कि रूस ने सातवीं बार अपने वीटो पावर का इस्तेमाल करके सीरिया में असद सरकार को बचाया है।
- बोलीविया के चार दिवसीय कार्निवल के दौरान 33 लोगों की मौत
- ECO के सदस्य देशों से सहयोग को और अधिक गहरा करना चाहते हैं शरीफ
रूस के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए अमेरिकी राजदूत निकी हेली ने कहा, 'सुरक्षा परिषद के सदस्य देश अन्य देशों द्वारा अपने ही लोगों की हत्या को सही ठहराने के लिए बहाने खोजने लगते हैं। आज का दिन हमारे लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। दुनिया अब निश्चित तौर पर ज्यादा खतरनाक जगह हो गई है।' आपको बता दें कि रूस पीछले कई सालों से सीरिया को सैन्य समर्थन दे रहा है।
रूस ने कहा कि रसायनिक हमलों के इस्तेमाल से सीरिया में शांति स्थापित करने के जो प्रयास यूएन के नेतृत्व में पिछले सप्ताह शुरू हुए हैं उन्हें नुकसान पहुंचेगा। रूस के राष्ट्रपति ने इस प्रस्ताव को अनुचित बताया। निकी हेली ने काउंसिल में कहा कि 'रूस के मेरे दोस्तों को यह प्रस्ताव अनुचित लगता है।'