Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कश्मीर पर UNSC की अनौपचारिक बैठक खत्म, चीन और पाकिस्तान को झटका, रूस ने दिया भारत का साथ

कश्मीर पर UNSC की अनौपचारिक बैठक खत्म, चीन और पाकिस्तान को झटका, रूस ने दिया भारत का साथ

कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में चीन और पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। इस बैठक में रूस ने भारत का साथ देते हुए कश्मीर को द्विपक्षीय मुद्दा बताया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 16, 2019 23:14 IST
Russia backs India as China takes Pakistani line at UNSC- India TV Hindi
Russia backs India as China takes Pakistani line at UNSC (Representational Image)

संयुक्त राष्ट्र: कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अनौपचारिक बैठक में चीन और पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। इस बैठक में रूस ने भारत का साथ देते हुए कश्मीर को द्विपक्षीय मुद्दा बताया है। जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा के पाकिस्तान के अनुरोध पर चीन ने यह बैठक बुलाई थी। जिसमें चीन ने कश्मीर में हालात चिंताजनक बताए है। इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों और 10 अस्थाई सदस्यों ने शिरकत की। जिसमें रूस ने भारत का साथ देते हुए इस भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा बताकर भारत का पक्ष लिया। यह बैठक बंद कमरे में हुई, जिसमें सिर्फ पांच स्थायी सदस्य और 10 अस्थायी सदस्यों ने ही शिरकत की। 

भारत, अंतरारष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप से बता चुका है कि जम्मू-कश्मीर से संविधान का अनुच्छेद 370 हटाकर विशेष दर्जा वापस लिया जाना उसका अंदरूनी मामला है और पाकिस्तान इस वास्तविकता को स्वीकार करे। कश्मीर पर पाकिस्तान के स्टैंड को यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल में कोई खास समर्थन नहीं मिला है। प्रमुख देशों में सिर्फ चीन से मिला समर्थन जबकि रूस, फ्रांस जैसे देशों ने पुरजोर विरोध किया। आपको बता दें कि यह बैठक अनौपचारिक थी इसका कोई रिकार्ड नहीं होता। सुरक्षा परिषद के कुल 15 देशों में अधिकांश भारत के रूख के साथ थे। 15 देशों में कम से कम 9 देशों ने अगर पाकिस्तान की मांग को समर्थन दिया होता तब कश्मीर पर औपचारिक बैठक आगे बुलाई जाती।

इस बैठक में चीन के अलावा सुरक्षा परिषद के शेष चार सदस्य ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और अमेरिका चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय स्तर पर कश्मीर मुद्दे को सुलझाएं। 10 अस्थायी सदस्यों बेल्जियम, कोटे डि आइवर, डोमिनिक रिपब्लिक, इक्वेटोरियल गिनी, जर्मनी, इंडोनेशिया, कुवैत, पेरु, पोलेंड और दक्षिण अफ्रीका में से इंडोनेशिया और कुवैत ने ही अतीत में भी पाकिस्तान से सहानुभूति दिखाई थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement