वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के पूर्व महापौर रूडोल्फ डब्ल्यू गुइलानी को साइबर सुरक्षा पर एक अनौपचारिक सलाहकार नियुक्त किया है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वॉशिंगटन पोस्ट ने राष्ट्रपति के ट्रांजिशन कार्यालय के हवाले से कहा है कि गुइलानी निजी क्षेत्र में साइबर सुरक्षा सलाहकार होंगे और संभावित प्रतिक्रियाओं पर सरकार को सलाह देंगे। ट्रंप प्रशासन में गुइलानी विदेश मंत्री पद के शीर्ष उम्मीदवारों में से एक थे, लेकिन एक्सॉनमोबिल के पूर्व CEO रेक्स टिलरसन को विदेश मंत्री बना दिया गया।
ट्रांजिशन टीम के मुताबिक, ‘साइबर हमले और उसके समाधान दोनों क्षेत्र तेजी से बढ़ रहे हैं और सभी स्रोतों से समय पर जानकारी प्राप्त करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।’ गुइलानी को कानून प्रवर्तन में अपने लंबे एवं सफल करियर की वजह से और निजी क्षेत्र में सुरक्षा समाधान प्रदान करने के 16 वर्षो के अनुभव के कारण यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।