Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी सेना में शामिल होंगे रॉबर्ट, रिसर्च विंग ने की नई तकनीक विकसित

अमेरिकी सेना में शामिल होंगे रॉबर्ट, रिसर्च विंग ने की नई तकनीक विकसित

इस तकनीक के जरिए रॉबोट को ऐसे व्यवहार की शिक्षा दी जाती है जहां मानवीय चूक होने की गुंजाइश कम से कम हो।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 16, 2018 17:04 IST
चित्र का इस्तेमाल...
Image Source : PTI चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

वाशिंगटन: अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक विकसित की है जिससे रॉबोट विभिन्न वातावरणों में खुद से चल सकते हैं और ऐसे काम कर सकते हैं जिनकी उम्मीद एक सैनिक युद्ध के मैदान में अपने सहयोगी से करता है। अमेरिका की आर्मी रिसर्च लैबोरेटरी (एआरएल) और कार्नेगी मेलोन यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने यह तकनीक विकसित की है जिसके जरिए रोबोटों को ऐसे व्यवहार की शिक्षा दी जाती है जहां मानवीय चूक होने की गुंजाइश कम से कम हो। एआरएल की मैगी विग्नेस ने कहा , “ अगर कोई रॉबोट टीम के सहयोगी की तरह काम करता है तो कार्यों को तेजी से पूरी किया जा सकता है और परिस्थिति के बारे में ज्यादा जागरुक रहा जा सकता है। ” 

विग्नेस ने कहा , “ इसके अलावा रॉबोट को संभावित खतरों के परिदृश्यों के शुरुआती निरीक्षक के तौर पर इस्तेमाल कर सैनिकों को खतरों से दूर रखा जा सकता है। ” ऐसा करने में सक्षम होने के लिए विग्नेस ने कहा कि रॉबोट को महसूस करने , तर्क देने और फैसले लेने के लिए अपनी विद्वता का इस्तेमाल करना आना चाहिए। इस तकनीक को भविष्य में युद्ध मैदानों के लिए महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है जहां सैनिक रॉबोट पर निर्भर हो सकते हैं। 

 

 

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement