वॉशिंगटन: कैलिफोर्निया में कथित रूप से एक अवैध प्रवासी के हमले में मारे गए भारतीय मूल के पुलिसकर्मी रोनिल ‘रोन’ के भाई रेगी सिंह ने सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि वह सीमा सुरक्षा को लेकर ट्रंप के प्रयासों का समर्थन करते हैं ताकि किसी और को वह सब नहीं सहना पड़े, जो उनका परिवार सह रहा है। न्यूमैन पुलिस विभाग के कॉर्पोरल रोनिल सिंह (33) की कथित रूप से एक अवैध प्रवासी ने 26 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी। ट्रंप ने रोनिल को राष्ट्रीय हीरो करार दिया था।
ट्रंप ने अपनी विवादित अमेरिका-मेक्सिको सीमा दीवार योजना के समर्थन में बृहस्पतिवार को टेक्सास की यात्रा के दौरान मैकएलन में एक सीमा गश्त गोलमेज बैठक में शिरकत की थी जहां रेगी सिंह उनकी साथ वाली सीट पर बैठे थे। ट्रंप ने जब रेगी को रोनिल के बारे में कुछ कहने के लिए आमंत्रित किया तो रेगी ने कहा, ‘जिस प्रकार उसकी (रोनिल सिंह) मौत हुई, इस समय मेरा परिवार जो सह रहा है, मैं नहीं चाहता कि कोई और परिवार या कानून प्रवर्तन कर्मी इससे गुजरे।’
देखें, क्या बोल रहे हैं राउंड टेबल मीटिंग में ट्रंप के बगल में बैठे रेगी सिंह
उन्होंने कहा, ‘हालात को नियंत्रण में रखने के लिए, इसे रोकिए, मेरा परिवार आपका पूरा समर्थन करता है। रोनिल सिंह का 33 साल की उम्र में अंतिम संस्कार किया गया। यह सोचकर मेरा दिल टूट जाता है। किसी के साथ ऐसा नहीं हो। 5 महीने का बच्चा अपने पिता का इंतजार करता है, भगवान न करे कि किसी को यह सब देखना पड़े।’ रेगी के बयान के बाद ट्रंप ने कहा, ‘हम आपके साथ हैं।’ आपको बता दें कि रोनिल सिंह का परिवार फिजी से अमेरिका आया था।