Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका के 27 सासंद इस महीने करेंगे भारत की यात्रा

अमेरिका के 27 सासंद इस महीने करेंगे भारत की यात्रा

वाशिंगटन: अमेरिका से रिकॉर्ड 27 सांसद इस महीने भारत आएंगे, जो यह दिखाता है कि अमेरिकी सांसदों ने नई दिल्ली के साथ रिश्ते मजबूत करने की कोशिशें तेज कर दी है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों

India TV News Desk
Published : February 15, 2017 12:32 IST
record 27 us congressmen travelling to india this month- India TV Hindi
record 27 us congressmen travelling to india this month

वाशिंगटन: अमेरिका से रिकॉर्ड 27 सांसद इस महीने भारत आएंगे, जो यह दिखाता है कि अमेरिकी सांसदों ने नई दिल्ली के साथ रिश्ते मजबूत करने की कोशिशें तेज कर दी है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों के शीर्ष सांसद दो अलग-अलग दल में भारत आ रहे हैं। अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना ने इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुये कहा कि ऐसे दौरे दिखाते है कि अमेरिकी संसद में भारत-अमेरिका के संबंधों के लिए दोनों दलों का समर्थन हासिल है और यह रिश्ते मजबूत करने के अमेरिका के प्रयासों का हिस्सा है।

संसद के रिकार्ड से यह पता चलता है कि भारत आने वाले अमेरिकी सांसदों की यह सबसे बड़ी संख्या है। 19 सांसदों का सबसे बड़ा दल 20 से 25 फरवरी तक भारत में होगा और इस दौरान वे नयी दिल्ली और हैदराबाद में रकेंगे। यात्रा के दौरान सांसदों का सरकार के उच्च अधिकारियों, नेताओं, थिंक टैंक संस्थाओं के सदस्यों और गैर सरकारी संगठनों से मिलने का कार्यक्रम है। दोनों दलों के आठ सांसदों का एक अन्य दल 20 से 23 फरवरी तक भारत में रहेगा और वे नयी दिल्ली और बेंगलुरू जाएंगे।

सरना ने कहा, नये प्रशासन के आने के बाद यह महत्वपूर्ण है। हम सौभाग्यशाली है कि कुल 27 सांसदों के दो दल इस महीने भारत आ रहा है जो एक छोटी संख्या नहीं है। इसी दौरान अपने सांसदों के लिए भारत के बारे में पृष्ठभूमि की जानकारी तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले अमेरिकी कांग्रेस के कर्मियों का एक दल भी भारत पहुंचेगा। भारत का नाम अमेरिका की उन शीर्ष दस देशों की सूची में कभी नहीं रहा, जिन देशों का अमेरिकी सांसदों ने बार-बार दौरा किया। अनौपचारिक आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2000 से लेकर अब तक अमेरिकी सांसद 42 बार भारत की यात्रा पर आये हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement