Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. रॉकेफेलर फाउंडेशन के अध्यक्ष होंगे राजीव शाह

रॉकेफेलर फाउंडेशन के अध्यक्ष होंगे राजीव शाह

न्यूयार्क: यूएसएड के पूर्व प्रमुख राजीव जे शाह रॉकेफेलर फाउंडेशन के अध्यक्ष होंगे। यह संगठन परोपकार कार्यों से जुड़े अमेरिका के सबसे बड़े एवं सबसे प्रभावशाली संगठनों में से एक है। शाह समूह का नेतृत्व

India TV News Desk
Published : January 05, 2017 13:03 IST
rajiv shah will be chairman of the rockefeller foundation- India TV Hindi
rajiv shah will be chairman of the rockefeller foundation

न्यूयार्क: यूएसएड के पूर्व प्रमुख राजीव जे शाह रॉकेफेलर फाउंडेशन के अध्यक्ष होंगे। यह संगठन परोपकार कार्यों से जुड़े अमेरिका के सबसे बड़े एवं सबसे प्रभावशाली संगठनों में से एक है। शाह समूह का नेतृत्व करने वाले सबसे युवा व्यक्ति एवं पहले भारतीय अमेरिकी होंगे। शाह (43) ने कल ट्विटर पर लिखा, रॉकेफेलर फाउंडेशन का अगला अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर खुश एवं गौरवान्वित हूं। न्यूयार्क टाइम्स ने अपनी एक खबर में कहा कि रॉकेफेलर फाउंडेशन आज जुडिथ रोडिन के उत्तराधिकारी के तौर पर शाह के नाम की घोषणा करेगा। जुडिथ 12 साल से फाउंडेशन की प्रमुख रही हैं।

खबर में कहा गया कि नियुक्ति से शाह धर्मार्थ सेवाओं से जुड़ी सबसे बड़ी शक्तियों में शामिल हो जाएंगे और हर साल करीब 20 करोड़ डॉलर का दान देने वाले समूह का प्रभार देखेंगे। सन् 1913 में तेल कंपनी मालिक जॉन डी रॉकेफेलर ने इस फाउंडेशन की स्थापना की थी। शाह ने इस हफ्ते अखबार को दिए एक साक्षात्कार में कहा था, मैंने देखा है कि लोग साथ मिलकर क्या कर सकते हैं। हम अगर लाखों नहीं तो कम से हजारों लोगों की जिंदगियां बचाने में सफल रहे।

रॉकेफेलर फाउंडेशन बोर्ड के प्रमुख रिचर्ड पारसन्स ने कहा कि एक प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के तहत सैकड़ों उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया गया और यह काम करने वाली समिति ने सर्वसम्मति से शाह के नाम को अंतिम मंजूरी दी। उन्होंने कहा, उनके (जुडिथ) बाद कमान संभालने के लिहाज से राज (राजीव शाह) सबसे उपयुक्त इंसान हैं। कामकाज का उनका रिकॉर्ड शानदार है। आप उन्हें किसी समूह के सामने खड़ा कर दें, वह उसे प्रभावित कर देंगे। अब उन्हें एक मंच मिला है। शाह 2009 से 2015 के बीच ओबामा प्रशासन में यूएसएड के प्रमुख थे और उससे पहले अमेरिकी कृषि विभाग में प्रभारी उप मंत्री एवं मुख्य वैज्ञानिक थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement