Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. न्यूयॉर्क में हिंदू पुजारी पर हुआ हमला, अमेरिकी सांसदों ने जताई नाराजगी

न्यूयॉर्क में हिंदू पुजारी पर हुआ हमला, अमेरिकी सांसदों ने जताई नाराजगी

अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क के क्वींस में 18 जुलाई को एक हिंदू पुजारी पर हमला किया गया था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 22, 2019 6:55 IST
Hindu priest Harish Chander Puri attacked near temple in US | Videograb/PIX 11 news
Hindu priest Harish Chander Puri attacked near temple in US | Videograb/PIX 11 news

न्यूयार्क: अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क के क्वींस में 18 जुलाई को एक हिंदू पुजारी पर हमला किया गया था। अमेरिकी कांग्रेस के प्रमुख सदस्यों ने पुजारी पर किए गए इस ‘नृशंस’ हमले पर नाराजगी जताई है और कहा है वे अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ खड़े हैं। ग्लेन ओक्स, क्वींस में शिवशक्ति पीठ मंदिर के पुजारी स्वामी हरीश चंद्र पुरी जी पर एक व्यक्ति द्वारा हमला किया गया था, जिसने कथित रूप से कहा कि ‘यह मेरा इलाका है।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुरी के चेहरे सहित पूरे शरीर पर खरोंच और चोटें आई हैं। उन्होंने शुक्रवार रात मंदिर में कहा, ‘वह बेहद गुस्से में था। मैं थोड़ा दर्द में हूं। कभी-कभी लोग बेकाबू हो जाते हैं।’ क्वीन के हिस्सों नसाऊ और सुफोक काउंटीज सहित न्यूयॉर्क के तीसरे कांग्रेस जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले अमेरिकी कांग्रेस सांसद टॉट सुओजी ने कहा कि वह हिंदू स्वामी पर क्वींस में हाल में हुए हमले की ‘कड़ी’ निंदा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने प्रांत और पूरे अमेरिका में हिंदू समुदाय के साथ एकजुटता के साथ खड़ा रहूंगा। भगवान स्वामी जी को ताकत दे कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएं।’

न्यूयॉर्क सिटी के छठे कांग्रेस जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली अमेरिकी कांग्रेस की महिला सांसद ग्रेस मेंग ने भी इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। ग्रेस मेंग ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘हमारे नगर में हिंदू पुजारी पर हिंसक हमले से मैं बहुत दुखी हूं। इस तरह का हमला अमेरिका की संस्कृति के खिलाफ है और जिस व्यक्ति ने यह घृणित अपराध किया है वह कायर है।’ आपको बता दें कि पुलिस ने 52 वर्षीय संदिग्ध हमलावर सर्जियो गोविया को गिरफ्तार कर लिया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement