वाशिंगटन: इन खबरों के बीच कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अहम संघर्ष वाले प्रांतों में बढ़त बना रहे हैं, राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ने आज कहा कि अमेरिकी विफल राजनीतिक प्रतिष्ठान को छोड़ने को तैयार हैं जो मेहनती लोगों के प्रति असम्मान रखता है।
नवंबर के आम चुनाव में 60 दिन से भी कम समय रह जाने के बीच सीएनएन-ओआरसी सर्वेक्षण में कहा गया है कि ट्रंप दो अहम संघर्ष वाले प्रांतोंं ओहायो और फ्लोरिडा में अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन से आगे चल रहे है। इस सर्वेक्षण के अनुसार ओहायो में संभावित मतदाताओं के बीच ट्रंप की लोकप्रियता 46 फीसदी है जबकि हिलेरी की 41 फीसदी। फ्लोरिडा में संभावित मतदाताओं में ट्रंप 44 फीसदी के बीच लोकप्रिय हैं जबकि क्लिंटन 44 फीसदी की पसंद हैं।
राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हाल तक इन दोनों प्रांतों में आगे चल रही थीं। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि ये दोनों प्रांत दोनों उम्मीदवारों में से किसी के भी पक्ष में राष्ट्रपति चुनाव का पलड़ा झुका सकते हैं।