क्लीवलैंड: रिपब्किलन नेशनल कन्वेंशन के बाहर प्रदर्शन और झंडा जलाने को लेकर हुई झड़पों के दौरान पुलिस ने भीड़ पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया और कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। चार दिवसीय कन्वेंशन सोमवार को शुरू हुआ था। तब से अभी तक इतना उग्र प्रदर्शन नहीं हुआ था। अफरातफरी के माहौल के कारण मीडिया एवं अन्य लोगों को शाम की कार्यवाहियों के लिए क्विकेन लोन्स एरेना में पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कम से कम चार लोगों को कल हिरासत में लिया गया। एक पुलिस अधिकारी की कोहनी से खून निकल रहा था। झंडा जलाने वाले समूह ने एक दूसरे का हाथ पकड़ रखा था। अधिकारियों ने भीड़ से पीछे हटने को कहा। पुलिस प्रमुख कैल्विन विलियम्स समेत कई अधिकारी कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश में लगे रहे।
पुलिस ने बताया कि कन्वेंशन शुरू होने के बाद से मंगलवार शाम तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।