वॉशिंगटन: तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को दूसरा दिन है। आज व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में प्रधानमंत्री मोदी से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन मिले। इन दोनों की पहली बार आमने सामने मुलाकात हुई है। राष्ट्रपति बनने के बाद बायडेन 3 बार मोदी से फोन पर बात कर चुके हैं। इस मुलाकात में अफगानिस्तान के हालात और तालिबान पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। वहीं वॉशिंगटन में हो रहे क्वाड बैठक में पीएम मोदी अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले मार्च महीने में वर्चुअल तरीके से क्वाड के शीर्ष नेताओं की बैठक हो चुकी है। पीएम मोदी ने दौरे के पहले दिन पांच कंपनियों के CEOs, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री के साथ-साथ अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात की थी।