ह्यूस्टन: एक सप्ताह के दौरे पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ह्यूस्टन में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर एयरपोर्ट पर एक ऐसा वाकया हुआ, जो प्रधानमंत्री मोदी की सादगी और सहजता का उदाहरण पेश करता है। दरअसल, एक अधिकारी द्वारा स्वागत में दिए बुके में से फूल गिर जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने झुककर खुद ही फूल उठाया। इस दौरान वहां कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। आपको बता दें कि आज ह्यूस्टन में ही प्रधानमंत्री ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में हजारों भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी ने झुककर उठाया फूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान एक अमेरिकी अधिकारी ने स्वागत के लिए पीएम को बुके दिया तो गुच्छे में से एक फूल नीचे गिर गया। अधिकारी की नजर उसपर पड़ी, लेकिन वह शायद संकोच के मारे चुपचाप खड़ी रह गईं। वहीं, पीएम अपने स्वागत के लिए मौजूद भारतीय रक्षा अधिकारी से हाथ मिला रहे थे, तभी उनकी नजर नीचे गिरे फूल पर पड़ी। इसके बाद मोदी ने खुद झुककर उसे उठाया। इस दौरान भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर और अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्ष वर्धन भी मौजूद थे। यहां देखें घटना का विडियो...
एनर्जी सेक्टर के CEOs से मिले PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की एनर्जी सिटी कहे जाने वाले ह्यूस्टन में ऊर्जा क्षेत्र के CEOs के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इसका उद्देश्य ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को विस्तार देने का था। आपको बता दें अमेरिकी कारोबारी समुदाय विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच किसी व्यापारिक सौदे की उत्सुकता से उम्मीद कर रहा है। व्यापारिक सौदे पर मतभेद भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों में एक प्रमुख अड़चन के रूप में सामने आए हैं।
US पहुंचकर मोदी ने ट्वीट किया, ‘हाउडी ह्यूस्टन’
ह्यूस्टन के जार्ज बुश इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने के तुरंत बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘हाउडी ह्यूस्टन! यहां ह्यूस्टन में दोपहर है। आज और कल इस गतिशील और ऊर्जावान शहर में कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला को लेकर उत्सुक हूं।’ भारत में अमेरिकी दूत केनेथ जस्टर, अमेरिका में भारतीय दूत हर्षवर्द्धन श्रृंगला और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। अगले 24 घंटे में ह्यूस्टन में मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी समुदाय और उनके निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।
एक मंच पर आएंगे मोदी-ट्रंप, बनेगा इतिहास
अमेरिका रवाना होने से पहले मोदी ने एक बयान में कहा था कि ह्यूस्टन के कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण है। इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय-अमेरिकी समुदाय के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से दिखाया गया विशेष भाव भारत और अमेरिका के बीच विशेष मित्रता को रेखांकित करता है। यह संबंधों की मजबूती को दर्शाता है तथा अमेरिकी समाज और अर्थव्यवस्था में भारतीय समुदाय के योगदान को प्रदर्शित करता है।