Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कश्मीरी पंडितों, सिख और वोहरा समुदाय के लोगों से मिले PM मोदी, एक शख्स ने चूमा प्रधानमंत्री का हाथ

कश्मीरी पंडितों, सिख और वोहरा समुदाय के लोगों से मिले PM मोदी, एक शख्स ने चूमा प्रधानमंत्री का हाथ

'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के लिए अमेरिका पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने सिख और वोहरा समुदाय के लोगों तथा कश्मीरी पंडितों से मुलाकात की।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 22, 2019 9:39 IST
अमेरिका में रह रहे कश्मीरी पंडित ने चूमा पीएम मोदी का हाथ
अमेरिका में रह रहे कश्मीरी पंडित ने चूमा पीएम मोदी का हाथ

ह्यूस्टन: 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के लिए अमेरिका पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने सिख और वोहरा समुदाय के लोगों तथा कश्मीरी पंडितों से मुलाकात की। सिख समुदाय के लोगों ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया कहा। इसके अलावा उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर उनकी तारीफ की।

सिख समुदाय के लोगों ने मिले पीएम

पीएम से मुलाकात के दौरान सिख समुदाय के लोगों ने उन्हें एक मेमोरैंडम भी सौंपा। मेमोरैंडम में सिख समुदाय द्वारा 1984 के सिख विरोधी दंगों, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 और आनंद मैरिज ऐक्ट, वीजा और पासपोर्ट जैसे मुद्दों को उठाया गया है। इतना ही उन्होंने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट का नाम बदलकर गुरु नानक देव के नाम पर रखने की मांग की है।

कैलिफोर्निया, अर्विन के कमिश्नर अरविंद चावला ने कहा, 'हमने मोदी जी को एक मेमोरैंडम सौंपा है। सिख समुदाय के लिए मोदी जी ने जो कुछ भी किया है उसके लिए हमने उन्हें धन्यवाद कहा है। करतारपुर कॉरिडोर के लिए हमने उनका आभार व्यक्त किया। मोदी जी कितने महत्वपूर्ण नेता हैं, इसकी छाप दिखती हैं कि उनके कार्यक्रम में डॉनल्ड ट्रंप भी आ रहे हैं।’

वोहरा समुदाय के लोगों से की मुलाकात

कश्मीरी पंडित ने जताई खुशी

कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल से भी पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। पीएम ने कश्मीरी पंडितों को हालचाल पूछने के बाद कहा, 'आप लोगों ने जो कष्ट झेला है वह कम नहीं है।' वहीं, मुलाकात के दौरान कश्मीरी पंडित काफी भावुक दिखे। कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने से खुश एक सदस्य ने पीएम मोदी के हाथ को चूमते हुए कहा कि '7 लाख कश्मीरी पंडितों की ओर से आपको धन्यवाद।' 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement