Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कनाडा में भारत और पीएम मोदी का धन्यवाद करने के लिए लगे पोस्टर, वैक्सीन के लिए जताया आभार

कनाडा में भारत और पीएम मोदी का धन्यवाद करने के लिए लगे पोस्टर, वैक्सीन के लिए जताया आभार

कनाडा में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने 9 जगहों पर धन्यवाद के लिए प्रधानमंत्री मोदी के बड़े बड़े पोस्टर लगाए हुए हैं और कई और जगहों पर भी पोस्टर लगाने की तैयारी चल रही है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 11, 2021 11:23 IST
कोरोना वैक्सीन के लिए...
Image Source : TWITTER @THERITAMAPP कोरोना वैक्सीन के लिए भारत और पीएम मोदी का धन्यवाद करने के लिए कनाडा में लगे पोस्टर

टोरंटो। कनाडा को भारत में बनी कोरोना वैक्सीन भेजने के लिए वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद जताया है और टोरंटो में कई जगहों पर धन्यवाद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं। भारत ने कनाडा को कोरोना वैक्सीन मुहैया कराई है। कनाडा में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने 9 जगहों पर धन्यवाद के लिए प्रधानमंत्री मोदी के बड़े बड़े पोस्टर लगाए हुए हैं और कई और जगहों पर भी पोस्टर लगाने की तैयारी चल रही है। 

भारत ने कनाडा के लिए 10 लाख से ज्यादा वैक्सीन की खुराक की मंजूरी दी है और उसमें से 5 लाख से ज्यादा खुराक भेजी जा चुकी है। कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने भारत की तरफ से वैक्सीन भेजने के लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। 

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत में बनी कोरोना वैक्सीन की दुनियाभर में मांग बढ़ती जा रही है और भारत अबतक 50 से ज्यादा देशों को वैक्सीन की सप्लाई कर चुका है। शुरुआत में भारत ने अपने पड़ौसी देशों को वैक्सीन की सप्लाई की है और उसके बाद नजदीकी मित्र देशों को वैक्सीन भेजी गई है। कनाडा की सरकार ने शुरुआत में भारत से वैक्सीन के लिए संपर्क नहीं किया था लेकिन जब वहां के विपक्षी दलों ने सरकार पर दबाव बनाया तो कनाडा को भी भारत से वैक्सीन मंगानी पड़ी। 

भारत सिर्फ दुनिया के दूसरे देशों को ही वैक्सीन नहीं भेज रहा बल्कि घरेलू स्तर पर भी तेजी से टीकाकरण हो रहा है। देश में अबतक लगभग 2.57 करोड़ लोगों को वैक्सीन का टीका लग चुका है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 13 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया है। 

यह भी पढ़ें

Rajat Sharma's Blog: क्यों सुरक्षित और असरदार है कोरोना की वैक्सीन

पाकिस्तान से आई गीता को उसका परिवार मिला, महाराष्ट्र के नयागांव में मिली मां

'लद्दाख विवाद के दौरान अमेरिका ने भारत को उपलब्ध करवाई सूचना और जरूरी उपकरण'- पेंटागन कमांडर

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement